ग्वालियर। चीन की कायराना करतूत के चलते शहीद हुए देश के वीर जवानों की शहादत के बाद लोगों के अंदर चीन को लेकर आक्रोश बढ़ने लगा है. इसी कड़ी में ग्वालियर के फूलबाग चौराहे पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के पुतले को चीनी सामान के साथ जलाया गया. इसके साथ ही लोगों ने चीन मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. इसके अलावा चीनी सामान के बहिष्कार करने की भी बात कही.
स्वामी विवेकानंद सेवा समिति द्वारा चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग के पुतले को जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया. समिति के अध्यक्ष का कहना है कि, आज से चीनी सामान के बहिष्कार करने की शपथ ली गई है. साथ ही उनका कहना है कि, इसके लिए जन जागरूकता अभियान चलाएंगे. व्यापारियों के पास जाकर चीनी सामान ना खरीदने और ना बेचने की अपील करेंगे.
बता दें कि, लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन के बीच हुई हिसंक झड़प में भारत के कई जवान शहीद हो गए हैं, जबकि कई घायल भी हैं. इसको लेकर भारत में चीन का जमकर विरोध हो रहा है.