ETV Bharat / state

संत शिरोमणि की प्रतिमा स्थापित करने पहुंचा सेन समाज, स्थानीय लोगों ने किया जमकर विरोध - संत शिरोमणि सेन महाराज की प्रतिमा

ग्वालियर के उपनगर मुरार स्थित रामनगर तिराहे पर सेन समाज के कार्यकर्ता संत शिरोमणि सेन महाराज की प्रतिमा लेकर सार्वजनिक पार्क में स्थापना करने पहुंच गए, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने वहां जमकर विरोध किया. पढ़िए पूरी खबर...

gwalior
ग्वालियर
author img

By

Published : Sep 29, 2020, 6:05 PM IST

ग्वालियर। शहर के उपनगर मुरार स्थित रामनगर तिराहे पर उस समय स्थिति तनावपूर्ण हो गई, जब सेन समाज के कुछ कार्यकर्ता संत शिरोमणि सेन महाराज की प्रतिमा को लेकर वहां पहुंचे और सार्वजनिक पार्क में प्रतिमा लगाने की कोशिश की. इस कोशिश का स्थानीय लोगों ने विरोध किया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और राजस्व दल के लोग पहुंचे और किसी तरह मामले को शांत कराया.

स्थानीय लोगों ने किया जमकर विरोध

ग्वालियर के सेन समाज के लोगों ने अपने संत शिरोमणि सेन महाराज की प्रतिमा शहर के रोशनी घर स्थित पार्क में लगाने की मांग की थी, जिसे प्रशासन ने स्वीकृति भी दे दी थी, लेकिन पार्क का मामला न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण वहां यह मूर्ति नहीं लगाई जा सकी. लिहाजा नगर निगम कमिश्नर ने मुरार के रामनगर स्थित पार्क में इस प्रतिमा को स्थापित करने की स्वीकृति दे दी. इसी के आधार पर सेन समाज के लोग वहां प्रतिमा स्थापित करने पहुंचे थे, लेकिन स्थानीय लोगों ने इसका विरोध कर दिया.

ये भी पढ़ें- एमपी की 28 विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को होगा मतदान, 10 को मतगणना

दोनों समुदाय में किसी तरह का विवाद न हो इसलिए पुलिस और राजस्व अमला वहां पहुंचा और उन्हें समझाइश देकर मामले को शांत करा दिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस बात को उन लोगों ने बढ़ाया है, वे नहीं चाहते कि आने वाले दिनों में इस बारे में किसी समाज के नाम पर उसका आधिपत्य स्थापित हो जाए, इसलिए लोग इसका विरोध कर रहे हैं. वहीं सेन समाज का कहना है कि वे स्वीकृति के बाद ही यहां पहुंचे थे और प्रशासन के दिशा-निर्देशन में कहीं और इस प्रतिमा को लगवाया जाएगा.

ग्वालियर। शहर के उपनगर मुरार स्थित रामनगर तिराहे पर उस समय स्थिति तनावपूर्ण हो गई, जब सेन समाज के कुछ कार्यकर्ता संत शिरोमणि सेन महाराज की प्रतिमा को लेकर वहां पहुंचे और सार्वजनिक पार्क में प्रतिमा लगाने की कोशिश की. इस कोशिश का स्थानीय लोगों ने विरोध किया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और राजस्व दल के लोग पहुंचे और किसी तरह मामले को शांत कराया.

स्थानीय लोगों ने किया जमकर विरोध

ग्वालियर के सेन समाज के लोगों ने अपने संत शिरोमणि सेन महाराज की प्रतिमा शहर के रोशनी घर स्थित पार्क में लगाने की मांग की थी, जिसे प्रशासन ने स्वीकृति भी दे दी थी, लेकिन पार्क का मामला न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण वहां यह मूर्ति नहीं लगाई जा सकी. लिहाजा नगर निगम कमिश्नर ने मुरार के रामनगर स्थित पार्क में इस प्रतिमा को स्थापित करने की स्वीकृति दे दी. इसी के आधार पर सेन समाज के लोग वहां प्रतिमा स्थापित करने पहुंचे थे, लेकिन स्थानीय लोगों ने इसका विरोध कर दिया.

ये भी पढ़ें- एमपी की 28 विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को होगा मतदान, 10 को मतगणना

दोनों समुदाय में किसी तरह का विवाद न हो इसलिए पुलिस और राजस्व अमला वहां पहुंचा और उन्हें समझाइश देकर मामले को शांत करा दिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस बात को उन लोगों ने बढ़ाया है, वे नहीं चाहते कि आने वाले दिनों में इस बारे में किसी समाज के नाम पर उसका आधिपत्य स्थापित हो जाए, इसलिए लोग इसका विरोध कर रहे हैं. वहीं सेन समाज का कहना है कि वे स्वीकृति के बाद ही यहां पहुंचे थे और प्रशासन के दिशा-निर्देशन में कहीं और इस प्रतिमा को लगवाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.