ग्वालियर । शहर में राष्ट्रीयकृत बैंक और कियोस्क सेंटर पर सरकारी योजनाओं से मिलने वाली रकम को लेने के लिए लोगों को भीषण गर्मी में परेशानियां उठानी पड़ रही हैं. जनधन खाते में पांच सौ रूपए केंद्र सरकार ने भेजे हैं. वहीं बुजुर्गों को भी विभिन्न योजनाओं के तहत पेंशन दी जाती है. सिर्फ पांच सौ रूपए निकालने के लिए लोगों को सुबह से ही बैंक के बाहर लाइन में लगना पड़ता है. कुछ यहीं स्थिति कियोस्क सेंटर की भी है, जहां जनधन खातों से पैसे निकालने के लिए महिलाएं सुबह 7 से 12 बजे तक अपनी बारी आने का इंतजार करती हैं. बैंक के बाहर हितग्राहियों के बैठने, पानी और सेनिटाइज करने की कोई व्यवस्था नही है.
लोग बड़ी तादाद में बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करते दिखे. तानसेन नगर स्थित SBI की ब्रांच में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला है. गुस्साए लोग बैंक अधिकारियों को कोसते नजर आए. कोरोना संक्रमण के चलते ढाई महीने से लॉकडाउन लगा हुआ है. बाजार भी आधा खुला है, मध्यम और निम्न मध्यमवर्गीय सहित गरीबी रेखा के नीचे जीवन जीने वाले लोग आर्थिक रूप से परेशान हो चुके हैं.
ऐसे में मामूली सी रकम पाने के लिए भी उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ रही है, जो उनके लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. इस बारे में बैंक के अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नही हैं, लेकिन लोगों में जमकर आक्रोश है.