ETV Bharat / state

जनधन खाते से रूपए निकालने के लिए बैंक के बाहर लगी लोगों की भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग का हो रहा उल्लंघन - तानसेन नगर स्थित SBI ब्रांच में भीड़

ग्वालियर में सरकारी योजना के रूपए निकालने के लिए लोगों की भीड़ लग रही है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जनधन खाते से रूपए निकालने के लिए लोगों की लाइनें लग रही हैं. जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन भी हो रहा है.

Crowd outside the bank
बैंक के बाहर लगी भीड़
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 7:05 PM IST

Updated : Jun 15, 2020, 7:36 PM IST

ग्वालियर । शहर में राष्ट्रीयकृत बैंक और कियोस्क सेंटर पर सरकारी योजनाओं से मिलने वाली रकम को लेने के लिए लोगों को भीषण गर्मी में परेशानियां उठानी पड़ रही हैं. जनधन खाते में पांच सौ रूपए केंद्र सरकार ने भेजे हैं. वहीं बुजुर्गों को भी विभिन्न योजनाओं के तहत पेंशन दी जाती है. सिर्फ पांच सौ रूपए निकालने के लिए लोगों को सुबह से ही बैंक के बाहर लाइन में लगना पड़ता है. कुछ यहीं स्थिति कियोस्क सेंटर की भी है, जहां जनधन खातों से पैसे निकालने के लिए महिलाएं सुबह 7 से 12 बजे तक अपनी बारी आने का इंतजार करती हैं. बैंक के बाहर हितग्राहियों के बैठने, पानी और सेनिटाइज करने की कोई व्यवस्था नही है.

बैंक के बाहर लगी भीड़

लोग बड़ी तादाद में बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करते दिखे. तानसेन नगर स्थित SBI की ब्रांच में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला है. गुस्साए लोग बैंक अधिकारियों को कोसते नजर आए. कोरोना संक्रमण के चलते ढाई महीने से लॉकडाउन लगा हुआ है. बाजार भी आधा खुला है, मध्यम और निम्न मध्यमवर्गीय सहित गरीबी रेखा के नीचे जीवन जीने वाले लोग आर्थिक रूप से परेशान हो चुके हैं.

ऐसे में मामूली सी रकम पाने के लिए भी उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ रही है, जो उनके लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. इस बारे में बैंक के अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नही हैं, लेकिन लोगों में जमकर आक्रोश है.

ग्वालियर । शहर में राष्ट्रीयकृत बैंक और कियोस्क सेंटर पर सरकारी योजनाओं से मिलने वाली रकम को लेने के लिए लोगों को भीषण गर्मी में परेशानियां उठानी पड़ रही हैं. जनधन खाते में पांच सौ रूपए केंद्र सरकार ने भेजे हैं. वहीं बुजुर्गों को भी विभिन्न योजनाओं के तहत पेंशन दी जाती है. सिर्फ पांच सौ रूपए निकालने के लिए लोगों को सुबह से ही बैंक के बाहर लाइन में लगना पड़ता है. कुछ यहीं स्थिति कियोस्क सेंटर की भी है, जहां जनधन खातों से पैसे निकालने के लिए महिलाएं सुबह 7 से 12 बजे तक अपनी बारी आने का इंतजार करती हैं. बैंक के बाहर हितग्राहियों के बैठने, पानी और सेनिटाइज करने की कोई व्यवस्था नही है.

बैंक के बाहर लगी भीड़

लोग बड़ी तादाद में बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करते दिखे. तानसेन नगर स्थित SBI की ब्रांच में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला है. गुस्साए लोग बैंक अधिकारियों को कोसते नजर आए. कोरोना संक्रमण के चलते ढाई महीने से लॉकडाउन लगा हुआ है. बाजार भी आधा खुला है, मध्यम और निम्न मध्यमवर्गीय सहित गरीबी रेखा के नीचे जीवन जीने वाले लोग आर्थिक रूप से परेशान हो चुके हैं.

ऐसे में मामूली सी रकम पाने के लिए भी उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ रही है, जो उनके लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. इस बारे में बैंक के अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नही हैं, लेकिन लोगों में जमकर आक्रोश है.

Last Updated : Jun 15, 2020, 7:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.