ग्वालियर। केंद्रीय जेल ग्वालियर में 14 साल से बंद पाकिस्तानी जासूस की सजा गुरूवार को पूरी हो जाएगी, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से उसकी रिहाई अटक गई है. सजा पूरी होने पर उसे वापस उसके मुल्क पाकिस्तान में भेजा जाना था. लेकिन कोरोना वायरस के कारण देशभर में लगे लॉकडाउन के कारण उसे पुलिस कस्टडी में ही रखने का फैसला किया गया है. हालांकि इसके लिए पुलिस जेल मुख्यालय सहित विदेश मंत्रालय और पाकिस्तान दूतावास से संपर्क में भी है.
इसके अलावा अब्बास उर्फ माजिद खा के पास से कुछ फोटो, नेगेटिव अंकसूची, नोकिया का मोबाइल सहित अन्य सामान खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों ने बरामद की थी, जिसके बाद कोर्ट ने उसे 14 साल की सजा सुनाई थी. तभी से वह जेल में सजा काट रहा था.
गुरूवार को सजा पूरी होने पर उसको वापस उसके मुल्क पाकिस्तान भेजा जाना है. इसके लिए ग्वालियर के इंदरगंज थाना पुलिस लगातार जेल मुख्यालय सहित विदेश मंत्रालय और पाकिस्तानी दूतावास के संपर्क में है, हलांकी जासूस को सरहद पार भेजने की लगभग सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं. लेकिन कोरोना वायरस का खतरा बढ़ने से सरहद लॉकडाउन और यातायात के साधन बंद होने की वजह से हालात सामान्य नहीं होने तक इस जासूस को अब पुलिस की कस्टडी में रखा जाएगा.