ETV Bharat / state

सजा पूरी होने के बावजूद कस्टडी में रहेगा पाकिस्तानी जासूस, ग्वालियर जेल में 14 साल से है बंद - केंद्रीय जेल ग्वालियर

ग्वालियर जेल में 14 साल से बंद पाकिस्तानी जासूस गुरूवार को अपनी सजा पूरी करने जा रहा है, लेकिन कोरोना वायरस के कारण देश भर में लगे लॉकडाउन के कारण उसे पुलिस कस्टडी में ही रखा जाएगा.

Pakistani spy will remain in custody even after completion of sentence
सजा पूरी होने के बावजूद भी कस्टडी में रहेगा पाकिस्तानी जासूस
author img

By

Published : Mar 25, 2020, 7:55 PM IST

ग्वालियर। केंद्रीय जेल ग्वालियर में 14 साल से बंद पाकिस्तानी जासूस की सजा गुरूवार को पूरी हो जाएगी, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से उसकी रिहाई अटक गई है. सजा पूरी होने पर उसे वापस उसके मुल्क पाकिस्तान में भेजा जाना था. लेकिन कोरोना वायरस के कारण देशभर में लगे लॉकडाउन के कारण उसे पुलिस कस्टडी में ही रखने का फैसला किया गया है. हालांकि इसके लिए पुलिस जेल मुख्यालय सहित विदेश मंत्रालय और पाकिस्तान दूतावास से संपर्क में भी है.

सजा पूरी होने के बावजूद भी कस्टडी में रहेगा पाकिस्तानी जासूस
पाकिस्तान के रहने वाले अब्बास उर्फ माजिद खा को खुफिया एजेंसियों ने बृज विहार कॉलोनी नई सड़क से 13 मार्च 2006 को पकड़ा था. ये पाकिस्तानी जासूस हुलिया बदलकर माधौसिंह के नाम से किराएदार बनकर रह रहा था. गिरफ्तारी के समय उससे माधोसिंह के नाम से वाहन लाइसेंस, यूपी से बनाया गया वोटर कार्ड, मुरार सैन्य इलाके का रोड मैप, एयर फोर्स से ताल्लुक रखने वाली जानकारी और काले रंग का कागज का टुकड़ा जिस पर उर्दू में इबारत लिखी थी सब जब्त किया गया था.

इसके अलावा अब्बास उर्फ माजिद खा के पास से कुछ फोटो, नेगेटिव अंकसूची, नोकिया का मोबाइल सहित अन्य सामान खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों ने बरामद की थी, जिसके बाद कोर्ट ने उसे 14 साल की सजा सुनाई थी. तभी से वह जेल में सजा काट रहा था.

गुरूवार को सजा पूरी होने पर उसको वापस उसके मुल्क पाकिस्तान भेजा जाना है. इसके लिए ग्वालियर के इंदरगंज थाना पुलिस लगातार जेल मुख्यालय सहित विदेश मंत्रालय और पाकिस्तानी दूतावास के संपर्क में है, हलांकी जासूस को सरहद पार भेजने की लगभग सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं. लेकिन कोरोना वायरस का खतरा बढ़ने से सरहद लॉकडाउन और यातायात के साधन बंद होने की वजह से हालात सामान्य नहीं होने तक इस जासूस को अब पुलिस की कस्टडी में रखा जाएगा.

ग्वालियर। केंद्रीय जेल ग्वालियर में 14 साल से बंद पाकिस्तानी जासूस की सजा गुरूवार को पूरी हो जाएगी, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से उसकी रिहाई अटक गई है. सजा पूरी होने पर उसे वापस उसके मुल्क पाकिस्तान में भेजा जाना था. लेकिन कोरोना वायरस के कारण देशभर में लगे लॉकडाउन के कारण उसे पुलिस कस्टडी में ही रखने का फैसला किया गया है. हालांकि इसके लिए पुलिस जेल मुख्यालय सहित विदेश मंत्रालय और पाकिस्तान दूतावास से संपर्क में भी है.

सजा पूरी होने के बावजूद भी कस्टडी में रहेगा पाकिस्तानी जासूस
पाकिस्तान के रहने वाले अब्बास उर्फ माजिद खा को खुफिया एजेंसियों ने बृज विहार कॉलोनी नई सड़क से 13 मार्च 2006 को पकड़ा था. ये पाकिस्तानी जासूस हुलिया बदलकर माधौसिंह के नाम से किराएदार बनकर रह रहा था. गिरफ्तारी के समय उससे माधोसिंह के नाम से वाहन लाइसेंस, यूपी से बनाया गया वोटर कार्ड, मुरार सैन्य इलाके का रोड मैप, एयर फोर्स से ताल्लुक रखने वाली जानकारी और काले रंग का कागज का टुकड़ा जिस पर उर्दू में इबारत लिखी थी सब जब्त किया गया था.

इसके अलावा अब्बास उर्फ माजिद खा के पास से कुछ फोटो, नेगेटिव अंकसूची, नोकिया का मोबाइल सहित अन्य सामान खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों ने बरामद की थी, जिसके बाद कोर्ट ने उसे 14 साल की सजा सुनाई थी. तभी से वह जेल में सजा काट रहा था.

गुरूवार को सजा पूरी होने पर उसको वापस उसके मुल्क पाकिस्तान भेजा जाना है. इसके लिए ग्वालियर के इंदरगंज थाना पुलिस लगातार जेल मुख्यालय सहित विदेश मंत्रालय और पाकिस्तानी दूतावास के संपर्क में है, हलांकी जासूस को सरहद पार भेजने की लगभग सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं. लेकिन कोरोना वायरस का खतरा बढ़ने से सरहद लॉकडाउन और यातायात के साधन बंद होने की वजह से हालात सामान्य नहीं होने तक इस जासूस को अब पुलिस की कस्टडी में रखा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.