ग्वालियर। शहर में एक चिटफंड कंपनी के संचालक को पीड़ित लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया है. आरोपी पर 250 लोगों के साथ करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप है, वहीं इस मामले में तीन लोग फरार हैं. पकड़े हुए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है और मामला दर्ज कर लिया है.
गोला का मंदिर थाने पर चिटफंड कंपनी के शिकार हुए पीड़ित पहुंचे थे. हजीरा क्षेत्र में रहने वाले सतीश कदम और उसके दो बेटे गौरव-रजत और उसकी पत्नी कमला कदम में एक चिटफंड कंपनी में संचालक हैं. पिछले 6 साल से गजेंद्र और अन्य लोग इसमें निवेश कर रहे थे और उनका टर्म कम्प्लीट हो गया था. जब उन्होंने संचालक सतीश से मैच्योरिटी की रकम मांगी तो वह गायब हो गया.
गजेंद्र का कहना है कि उसे दो साल पहले यह मालूम हुआ है कि उत्कल मल्टी स्टेट क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड कंपनी बंद हो गई है. इसके बाबजूद भी वह सभी से किश्त लेता रहा और मैच्यूरिटी होने पर लोगों को परेशान कर रहा था. वहीं इसके बाद वह इंदौर भाग गया, गंजेद्र ने बताया कि उसने 4 लाख रुपए का निवेश किया है.
वहीं सतीश ने लगभग 250 लोगों से करीब 2 करोड़ रुपये धोखाधड़ी कर के लिए थे. शनिवार को सूचना मिली की संचालक सतीश आया हुआ है, जिसके बाद गजेंद्र और बाकी लोगों ने सतीश के बेटे गौरव कदम को पकड़कर गोला का मंदिर थाना पुलिस के हवाले कर दिया.
वहीं आरोपी सतीश उसकी पत्नी और छोटा भाई अभी भी फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है. गोला का मंदिर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है.