ETV Bharat / state

टोटल लॉकडाउन में दुकानदारों ने खोली दुकान, पुलिस ने किया मामला दर्ज - open shops found

ग्वालियर जिले में शुक्रवार को टोटल लॉकडाउन में कुछ दुकानदारों को अपनी दुकाने खोलना भारी पड़ गया. पुलिस ने चार दुकानदारों को हिरासत में लेते हुए उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है.

OPEN Shops found in total lockdown, police registered a case IN GWALIOR
दुकानदारों पर पुलिस ने किया मामला दर्ज
author img

By

Published : May 1, 2020, 11:43 AM IST

Updated : May 1, 2020, 1:54 PM IST

ग्वालियर। लॉकडाउन के चलते दुकानदारों को दुकाने खोलने का सीमित समय दिया गया है और नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जा रही है. वहीं ग्वालियर जिले में शुक्रवार को टोटल लॉकडाउन में कुछ दुकानदारों को अपनी दुकाने खोलना भारी पड़ गया. पुलिस ने चार दुकानदारों को हिरासत में लेते हुए उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है.

दुकानदारों पर पुलिस ने किया मामला दर्ज

दरअसल पिछले एक महीने से जारी लॉकडाउन के कारण आम लोग ही नहीं बल्कि दुकानदार भी परेशान हो चुके हैं. ग्राहक घरों से सामान की मांग कर रहे हैं. इसी कारण लोहिया बाजार में शुक्रवार को दो हार्डवेयर, एक इलेक्ट्रॉनिक और एक आटा चक्की खुली मिली, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई कर उन्हें हिरासत में लेते हुए उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

कलेक्टर ने गुरुवार रात को एक आदेश जारी कर शुक्रवार को टोटल लॉकडाउन घोषित किया हुआ है, लेकिन दुकानदारों को शायद इसकी भनक नहीं थी या उन्होंने जानबूझकर दुकान खोली थी. जिला प्रशासन ने किसानों के लिए लोहिया बाजार में ही मौजूद प्लास्टिक के बैग और त्रिपाल की दुकानों को खोलने की अनुमति दी है. इसी के अनुपालन में इन दुकानदारों ने भी अपनी दुकानें खोली थीं, लेकिन दुकान खोलते ही वहां पुलिस आ गई और दुकानदारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.

ग्वालियर। लॉकडाउन के चलते दुकानदारों को दुकाने खोलने का सीमित समय दिया गया है और नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जा रही है. वहीं ग्वालियर जिले में शुक्रवार को टोटल लॉकडाउन में कुछ दुकानदारों को अपनी दुकाने खोलना भारी पड़ गया. पुलिस ने चार दुकानदारों को हिरासत में लेते हुए उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है.

दुकानदारों पर पुलिस ने किया मामला दर्ज

दरअसल पिछले एक महीने से जारी लॉकडाउन के कारण आम लोग ही नहीं बल्कि दुकानदार भी परेशान हो चुके हैं. ग्राहक घरों से सामान की मांग कर रहे हैं. इसी कारण लोहिया बाजार में शुक्रवार को दो हार्डवेयर, एक इलेक्ट्रॉनिक और एक आटा चक्की खुली मिली, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई कर उन्हें हिरासत में लेते हुए उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

कलेक्टर ने गुरुवार रात को एक आदेश जारी कर शुक्रवार को टोटल लॉकडाउन घोषित किया हुआ है, लेकिन दुकानदारों को शायद इसकी भनक नहीं थी या उन्होंने जानबूझकर दुकान खोली थी. जिला प्रशासन ने किसानों के लिए लोहिया बाजार में ही मौजूद प्लास्टिक के बैग और त्रिपाल की दुकानों को खोलने की अनुमति दी है. इसी के अनुपालन में इन दुकानदारों ने भी अपनी दुकानें खोली थीं, लेकिन दुकान खोलते ही वहां पुलिस आ गई और दुकानदारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.

Last Updated : May 1, 2020, 1:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.