ग्वालियर। ग्वालियर में वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर को जांचने के लिए मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड तीन स्टेशन स्थापित करेगा. ग्वालियर को देश के प्रमुख प्रदूषित शहरों में गिना जाता है, यहां एयर पॉल्यूशन वाहनों और धूल-मिट्टी के चलते सबसे ज्यादा होता है. जिसके चलते मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने शहर में लोगों की जानकारी के लिए ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम लगाने का फैसला किया है. जिसके लिए बोर्ड को कई करोड़ की राशि मुहैया कराई गई है.
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने पहला मॉनिटरिंग सिस्टम फूल बाग स्थित नगर निगम के जनसंपर्क कार्यालय के ऊपर लगाया है, जबकि जीवाजी विश्वविद्यालय और पदमा विद्यालय परिसर में दो और सिस्टम लगाए जाने की तैयारी चल रही है. साथ ही कंपू क्षेत्र में पदमा कन्या विद्यालय में सिस्टम लगाने के लिए प्रबंधन ने सहमति दे दी है. जिसके चलते तीसरा ऑनलाइन एयर मॉनिटरिंग सिस्टम माधव इंजीनियरिंग एंड साइंस महाविद्यालय में लगाने के लिए पत्राचार किया जा रहा है.
इन सिस्टमों के पूरी तरह से स्थापित हो जाने पर लोगों को हवा में प्रदूषण का स्तर पता चल सकेगा और वे समय रहते सचेत रह सकेंगे. वहीं प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए भी शासन पर दबाव बना सकेंगे. शहर के प्रमुख चौराहे पर डिस्प्ले लगाए जाएंगे, जिससे लोगों को जानकारी मिलती रहेगी.