ETV Bharat / state

जयारोग्य अस्पताल में हो रही लगातार चोरी ,मरीज की जेब काटते धराया एक चोर - pocket biting in gwalior

ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में जेब काटते हुए एक शख्स को पकड़ा है. आरोपी मरीजों की लाइन में लगकर वारदात को अंजाम देने की फिराक में था लेकिन एक अन्य मरीज उसे पकड़ लिया जिसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है.

पुलिस के साथ जेबकतरा
author img

By

Published : Jul 31, 2019, 9:33 PM IST

ग्वालियर। जयारोग्य अस्पताल परिसर में स्थित माधव डिस्पेंसरी की ओपीडी में मरीजों के साथ चोरी की घटनाएं आम हो गई हैं. बुधवार को एक जेब कतरे ने अपना पर्चा बनवा रहे एक मरीज की जेब पर हाथ साफ करने की कोशिश की. जेबकतरे को पुलिस के हवाले कर दिया है, पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

जयारोग्य अस्पताल में मरीज की जेब कतरी गई

जेबकतरा मरीजों की लाइन में खड़ा था और किसी15 साल के किशोर के नाम से उसकी पर्ची कटी हुई थी. वारदात के दौरान मरीज के ठीक पीछे खड़े युवक ने ऐसा करते जेब कतरे को देखा जिसके बाद उसने जेब कतरे को रोका तो जेब कतरे ने उस पर लात घुसों से हमला कर दिया. इस दौरान और लोग मौके पर पहुंच गए और जेब कतरे को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. दमे की शिकायत थी इसके बावजूद दूसरे मरीज ने जेबकतरे से संघर्ष किया.

पकड़े जाने पर आरोपी अपना मुंह छुपाने लगा. कंपू पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है. गौरतलब है कि जयारोग्य अस्पताल परिसर में पिछले 6 महीने के दौरान जेब कटी और ठगी की आधे दर्जन से ज्यादा वारदातें हो चुकी है. एकाध मामले में ही आरोपी को पकड़ा जा सका है.

ग्वालियर। जयारोग्य अस्पताल परिसर में स्थित माधव डिस्पेंसरी की ओपीडी में मरीजों के साथ चोरी की घटनाएं आम हो गई हैं. बुधवार को एक जेब कतरे ने अपना पर्चा बनवा रहे एक मरीज की जेब पर हाथ साफ करने की कोशिश की. जेबकतरे को पुलिस के हवाले कर दिया है, पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

जयारोग्य अस्पताल में मरीज की जेब कतरी गई

जेबकतरा मरीजों की लाइन में खड़ा था और किसी15 साल के किशोर के नाम से उसकी पर्ची कटी हुई थी. वारदात के दौरान मरीज के ठीक पीछे खड़े युवक ने ऐसा करते जेब कतरे को देखा जिसके बाद उसने जेब कतरे को रोका तो जेब कतरे ने उस पर लात घुसों से हमला कर दिया. इस दौरान और लोग मौके पर पहुंच गए और जेब कतरे को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. दमे की शिकायत थी इसके बावजूद दूसरे मरीज ने जेबकतरे से संघर्ष किया.

पकड़े जाने पर आरोपी अपना मुंह छुपाने लगा. कंपू पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है. गौरतलब है कि जयारोग्य अस्पताल परिसर में पिछले 6 महीने के दौरान जेब कटी और ठगी की आधे दर्जन से ज्यादा वारदातें हो चुकी है. एकाध मामले में ही आरोपी को पकड़ा जा सका है.

Intro:ग्वालियर- ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल परिसर में स्थित माधव डिस्पेंसरी की ओपीडी में किस तरह से मरीजों के साथ चोरी की घटनाएं आम हो गई हैं इसका उदाहरण बुधवार को देखने को मिला जब एक जेब कतरे ने अपना पर्चा चढवा रहे एक मरीज की जेब पर हाथ साफ करने की कोशिश की।Body:मरीज के ठीक पीछे खड़े युवक ने ऐसा करते जेब कतरे को देख लिया उसने जेब कतरे को रोका तो जेब कतरे ने उस पर लात घुसों से हमला कर दिया इस दौरान और लोग मौके पर पहुंच गए और जेब कतरे को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया ।इस दौरान जिस मरीज ने जेब कतरे को पकड़ा था उसकी तबीयत खराब थी दमे की शिकायत होने के बावजूद जेब कतरे ने उस पर हमला किया थाConclusion:लेकिन पकड़े जाने पर वह अपना मुंह छुपाने लगा जेबकट इरशाद बनावटी रूप से मरीज बनकर लाइन में लगा था उसका पर्चा भी किसी 15 साल के किशोर का निकला। कंपू पुलिस ने इरशाद खान नामक इस आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है गौरतलब है कि जयारोग्य अस्पताल परिसर में पिछले 6 महीने के दौरान जेब कटी और ठगी की आधे दर्जन से ज्यादा वारदातें हो चुकी है एकाध मामले में ही आरोपी को पकड़ा जा सका है ।पूछताछ में आरोपी इरशाद से कई अन्य जेब कटी और, चोरी की घटनाओं का, खुलासा होने की संभावना है। बाईट01- राजेश सेन....पीड़ित मरीज जेब कट को पकड़ने वाले
बाईट02- तन्नू लोधी......फरियादी निवासी टीकमगढ़
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.