ग्वालियर। आर्थिक मंदी के इस दौर में अंदाजा लगाया जा रहा था इस बार बाजारों की रौनक में भी मंदी आ सकती है, लेकिन आर्थिक मंदी लोगों को त्योहार मनाने से नहीं रोक पाई. धनतेरस के मौके पर बाजार पूरी तरह से गुलजार हैं. इस बार धनतेरस का पर्व एक विशेष संयोग में आया है, यह संयोग स्थिति 100 साल बाद बनी हैं, जिसको लेकर लोगों में खासा उत्साह है.
प्रदोष महापर्व पर धनतेरस का आना सिद्धि दायक है. धनतेरस धन की देवी माता महालक्ष्मी, कुबेर और भगवान धन्वंतरी का विशेष पर्व है. आज के दिन धातु के बर्तन, सोने-चांदी के आभूषण और मूर्तियां खरीदने का विशेष महत्व है. आभूषण और बर्तन की दुकानों पर लोगों की तांता लगा हुआ है. लोग हर्षोल्लास के साथ खरीददारी कर धनतेरस का त्योहार मना रहे हैं. खासकर गहनों की दुकान पर लोगों की भीड़ जमा है और लोग सोने चांदी के आभूषण खरीदने में जुटे हुए हैं.
ग्वालियर का सराफा बाजार आज सुबह 3 बजे तक खुला रहेगा और लोग सुबह तक खरीददारी कर सकेंगे. वहीं सर्राफा बाजार में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किए गए हैं. दुकानदारों ने बताया कि इस बार डायमंड की ज्यादा मांग आ रही है. खासकर महिलाएं डायमंड लेना पसंद कर रही है.