ग्वालियर। मध्य प्रदेश में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है और अपराधी बेखौफ हैं. ग्वालियर में चोर दिन में भी चोरी करने से बाज नहीं आ रहे. सिद्धेश्वर नगर में चोरी के मकसद से दिनदहाड़े एक घर में घुसे चोर ने बुजुर्ग महिला से मारपीट की है.
थाटीपुर थाना क्षेत्र के सिद्धेश्वर नगर में रहने वाली 75 साल की तुलसी जोशी के घर में चोर घुस गया. घर में मौजूद महिला ने उसे जब रोकने की कोशिश की तो पहले उसने बुजुर्ग महिला को अपना मुंह बंद रखने को कहा. लेकिन जब बुजुर्ग महिला ने विरोध किया तो उसने मारपीट की.
आरोपी महिला की ज्वैलरी छीनने का कोशिश कर रहा था. बुजुर्ग महिला हिम्मत नहीं हारी और डटकर चोरी की वारदात का विरोध किया. आरोपी बुजुर्ग महिला की ज्वैलरी छीनकर भागने में कामयाब हो गया है. आरोपी ने भागने से पहले घर का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया था. जब महिला का पोता दो घंटे बाद घर पहुंचा तब जाकर घटना का खुलासा हुआ. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.