ETV Bharat / state

बेसहारों की मदद के लिए उतरे महिला बाल विकास के अधिकारी, रोजाना बांट रहे राशन - officer distributed food

ग्वालियर जिले में महिला बाल विकास अधिकारी राजीव सिंह अपने ड्यूटी के दौरान हर जरूरतमंद व्यक्ति को राशन और खाना पहुंचा रहे हैं. जिससे किसी को लॉकडाउन के दौरान कोई समस्या न हो.

Officers of Women Child Development descended to help the destitute
बेसहारा लोगों की मदद के लिए उतरे महिला बाल विकास के अधिकारी
author img

By

Published : May 10, 2020, 4:46 PM IST

ग्वालियर। कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए लोग घरों में हैं. ऐसे में कुछ कोरोना योद्धा हैं, जो कोरोना संकट में भी बेसहारा लोगों की मदद कर रहे हैं. ग्वालियर में महिला बाल विकास अधिकारी राजीव सिंह अपनी ड्यूटी के दौरान हर जरूरतमंद व्यक्ति को राशन और खाना पहुंचा रहे हैं. जिससे किसी को लॉकडाउन के दौरान कोई समस्या न हो.

बेसहारा लोगों की मदद कर करे अधिकारी

राजीव सिंह का कहना है कि वो शासन और जन सहभागिता के माध्यम से 50 हजार से ज्यादा घरों में राशन और 6 लाख से ज्यादा भोजन के पैकेट वितरित कर चुके हैं. इस दौरान शुरूआत में 30 हजार भोजन के पैकेट प्रतिदिन पहुंचाने जाते थे. लेकिन सरकार द्वारा हर घर में 3 महीने का राशन पहुंचाने के बाद भोजन लेने वालों में कमी आई है.

बता दें कि जिले में लगातार अलग-अलग राज्यों से मजदूरों, छात्रों और अन्य लोगों का आवागमन जारी है. वहीं ग्वालियर संभागीय मुख्यालय होने के साथ ही महानगर भी है. ऐसे में जिम्मेदारियां भी बढ़ जाती हैं. इस जिम्मेदारी को राजीव सिंह पूरे जज्बे और जुनून के साथ निभाने में जुटे हुए हैं. इसके साथ ही कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह की भी महती भूमिका है. उनके संवेदनशील और बेहतर निर्देशन में जिले में आने जाने वाले मजदूर और छात्र लगातार अपने गंतव्य तक पहुंचाए जा रहे हैं.

ग्वालियर। कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए लोग घरों में हैं. ऐसे में कुछ कोरोना योद्धा हैं, जो कोरोना संकट में भी बेसहारा लोगों की मदद कर रहे हैं. ग्वालियर में महिला बाल विकास अधिकारी राजीव सिंह अपनी ड्यूटी के दौरान हर जरूरतमंद व्यक्ति को राशन और खाना पहुंचा रहे हैं. जिससे किसी को लॉकडाउन के दौरान कोई समस्या न हो.

बेसहारा लोगों की मदद कर करे अधिकारी

राजीव सिंह का कहना है कि वो शासन और जन सहभागिता के माध्यम से 50 हजार से ज्यादा घरों में राशन और 6 लाख से ज्यादा भोजन के पैकेट वितरित कर चुके हैं. इस दौरान शुरूआत में 30 हजार भोजन के पैकेट प्रतिदिन पहुंचाने जाते थे. लेकिन सरकार द्वारा हर घर में 3 महीने का राशन पहुंचाने के बाद भोजन लेने वालों में कमी आई है.

बता दें कि जिले में लगातार अलग-अलग राज्यों से मजदूरों, छात्रों और अन्य लोगों का आवागमन जारी है. वहीं ग्वालियर संभागीय मुख्यालय होने के साथ ही महानगर भी है. ऐसे में जिम्मेदारियां भी बढ़ जाती हैं. इस जिम्मेदारी को राजीव सिंह पूरे जज्बे और जुनून के साथ निभाने में जुटे हुए हैं. इसके साथ ही कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह की भी महती भूमिका है. उनके संवेदनशील और बेहतर निर्देशन में जिले में आने जाने वाले मजदूर और छात्र लगातार अपने गंतव्य तक पहुंचाए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.