ग्वालियर। नर्सिंग छात्र संगठन ने शहर के फूल बाग चौराहे पर प्रदर्शन करते हुए चिकित्सा शिक्षा विभाग का पुतला फूंका. साथ ही विभागीय मंत्री के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की. छात्रों ने आरोप लगाया है कि प्रदेश में बिना मान्यता वाले निजी कॉलेज बेरोकटोक चल रहे हैं और मनमानी फीस लेकर छात्रों को लूट रहे हैं.
बता दें, छात्र पिछले तीन दिनों से महारानी लक्ष्मी बाई की समाधि के सामने धरना दे रहे थे, सोमवार को छात्रों ने चिकित्सा शिक्षा विभाग के खिलाफ रैली निकालकर फूलबाग चौराहे पर पुतला फूंका. छात्रों का कहना है कि मौजूदा सरकार ने विधानसभा चुनाव के दौरान बिना मान्यता वाले कॉलेजों पर लगाम लगाने के साथ मेल नर्स की भर्ती का भी वादा किया था, लेकिन सत्ता में आने के बाद कांग्रेस अपना वादा भूल चुकी है.
छात्रों की मांग है कि मेडिकल विश्वविद्यालय जबलपुर में फर्जी नामांकन करने वाले कॉलेजों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने वाली एग्जाम कंट्रोलर तपती गुप्ता को हटाया जाए और सुप्रीम कोर्ट के आदेश व केंद्र सरकार के निर्दोषों के मद्देनजर नर्सिंग स्टाफ का वेतनमान कम से कम 20 हजार प्रतिमाह किया जाए.