ग्वालियर। चंबल अंचल के सबसे बड़े जयारोग्य अस्पताल परिसर में पेड पार्किंग होने के साथ ही विवादों का दौर शुरू हो गया है. जनप्रतिनिधियों ने इसे गैरजरूरी और लोगों पर अनावश्यक बोझ डालने वाला बताया है. वहीं जिला प्रशासन का कहना है कि मरीजों की सुविधा के लिए यह व्यवस्था शुरू की गई है ताकि अस्पताल को आम रास्ता बनने से रोका जा सके.
ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल परिसर में करीब तीन दशकों से बंद कमलाराजा अस्पताल के बाहर वाला रास्ता खोला गया है. यहां पर अस्पताल प्रबंधन ने पेड पार्किंग शुरू की है लेकिन जनप्रतिनिधियों का कहना है कि पार्किंग से लोगों पर अनावश्यक बोझ बढ़ेगा क्योंकि अस्पताल में गरीब तबके का व्यक्ति ही पहुंचता है ऐसे में पार्किंग शुरू करना गैर जरूरी है.
वहीं प्रशासन का कहना है कि पेड पार्किंग शुरू करने के पीछे अस्पताल परिसर में बाहरी तत्वों और उसे आम रास्ता बनने से रोकने के लिए शुरू कराया गया है. अस्पताल परिसर में इलाज के लिए आने वाले लोग ही पहुंचे इसलिए पेड पार्किंग जरूरी थी, क्योंकि लोग अस्पताल परिसर को आने जाने का रास्ता बना रहे हैं. प्रबंधन का कहना है कि अस्पताल में कहीं भी गाड़ी खड़ी करना आम हो गया था, कोर्ट ने भी अस्पताल की व्यवस्थाएं सुधारने के लिए प्रशासन को निर्देशित किया है.