ग्वालियर । काम में लापरवाही कैसे भारी पड़ सकती है, इसका नमूना ग्वालियर में दिखाई दिया. यहां नगर निगम के 1087 फ्रंटलाइन वर्करों में से एक ने भी कोरोना वैक्सीन का टीका नहीं लगवाया. दरअसल जो मैसेज इन वर्कर्स के पास पहुंचे, उन सभी में एक ही मोबाइल नंबर लिखा हुआ था. यानि मैसेज भेजने वाले से कहीं ना कहीं लापरवाही हुई थी. इस बारे में नगर निगम कमिश्नर ने हेल्थ अधिकारी को नोटिस जारी किया है.
टीका लगवा लो भाई !
ग्वालियर में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर फ्रंट लाइन वर्कर्स में उदासीनता नजर आ रही है. ग्वालियर में 71 फ़ीसदी फ्रंट लाइन वर्कर्स ने टीके नहीं लगवाए. सोमवार को शुरू हुए दूसरे चरण के पहले दिन 5382 में से 3790 फ्रंटलाइन वर्कर्स टीका लगवाने नहीं पहुंचे. जिले में 37 टीकाकरण सेंटर पर सिर्फ 1593 फ्रंटलाइन वर्कर्स ने ही टीके लगवाए .
नौ वैक्सीनेशन सेंटर पर नहीं लगा एक भी टीका
ग्वालियर जिले के JAH अस्पताल सहित नौ वैक्सीनेशन सेंटर ऐसे हैं, जिन पर वैक्सीनेशन के दूसरे चरण के पहले दिन एक भी टीका नहीं लग सका. नगर निगम की फ्रंटलाइन वर्करों में से किसी को भी टीका नहीं लगा. इन वर्करों को टीका लगने की कोई जानकारी नहीं मिली. क्योंकि इन सभी के नाम के आगे एक ही मोबाइल नंबर लिखा हुआ था. इन सभी वर्करों के सामने जिसका मोबाइल नंबर लिखा है उसका नाम राजेश सक्सेना है. उसने बताया कि मेरा नंबर उनके सामने कैसे लिख दिया गया, मुझे नहीं पता.
भूल सुधार हो गई, कल लगेंगे टीके
इस लापरवाही के लिए नगर निगम कमिश्नर ने हेल्थ अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. हेल्थ अधिकारी ने बताया कि पूरी लिस्ट कंप्यूटर ऑपरेटर ने बनाई है. उनसे चूक हो गई है. गलती सुधारकर नई सूची तैयार कर ली गई है.बुधवार को इन सभी को वैक्सीन लगाई जाएगी.
कैसे हो गई इतनी बड़ी गलती..जानने के लिए पढ़ें....
एक नंबर के 940 'डोज' ने बनाया फिसड्डी! सात बूथों पर टीकाकरण शून्य