ETV Bharat / state

चंबल में बादलों का डेरा, 7 अगस्त तक बारिश से राहत नहीं, NDRF और SDRF की टीमें तैनात - RED ALERT

चंबल अंचल में देर ही सही लेकिन इस साल अच्छी बारिश हो रही है, पिछले तीन सालों से अंचल में इतनी कम बारिश दर्ज की गई थी, ज्यादा बारिश होने के चलते कई जगह बाढ़ की स्थिति भी देखी जा रही है, ऐसे हालातों से निपटने के लिए NDRF और SDRF की टीमों को तैनात किया गया है, मौसम विभाग के मुताबिक 7 अगस्त तक संभाग में बारिश से राहत नहीं मिलेगी, वहीं बारिश की वजह से तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है.

No relief from rain in Gwalior till August 7
चंबल में बादलों का डेरा
author img

By

Published : Aug 3, 2021, 5:49 PM IST

ग्वालियर। चंबल अंचल में तीन सालों बाद इतनी अच्छी बारिश हो रही है, चंबल संभाग के अधिकांश जिलों में सामान्य से अधिक वर्षा दर्ज की गई है, इससे नदी बांध और नालों के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है, कई जगह ग्रामीणों को रेस्क्यू करके निकाला जा रहा है, लगातार हो रही बारिश के कारण अधिकतम तापमान में भी 4 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है.

चंबल में बादलों का डेरा

NDRF और SDRF की टीमों संवेदनशील स्थानों पर तैनात

चंबल अंचल में कुल औसतन बारिश 790 मिलीमीटर दर्ज की जाती है, मंगलवार दोपहर तक 420 एमएम बारिश हो चुकी है, सोमवार को ही 24 घंटों के दौरान 81 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है, सबसे ज्यादा बारिश का असर शिवपुरी दतिया में देखा गया है, यहां हाईवे को बंद कर दिया गया है, वहीं जिले के डबरा स्थित सिंध नदी के पुल में भी दरारें आने की खबर है.जिला प्रशासन ने राजस्व अमले को एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों के साथ संवेदनशील स्थानों पर भेजा है.

7 अगस्त तक बारिश से राहत नहीं

मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि बारिश से फिलहाल 7 अगस्त तक कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं है, क्योंकि ग्वालियर चंबल के ऊपर इस समय ट्रफलाइन बनी हुई है, निम्न दबाव का क्षेत्र बनने से भी इसी तरह का मौसम अगले 4 दिनों तक रह सकता है.

बारिश के बाद तापमान में गिरावट

यहां के अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है, यह गिरावट 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड की गई, जबकि इन दिनों में सामान्य से 30 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा ही तापमान रहता है. ग्वालियर की लाइफ लाइन कहा जाने वाला तिघरा बांध अभी भी करीब 17 फुट खाली है.

MP में RAIN का RED ALERT: 24 घंटे से कई जिलों में बारिश जारी, आधे प्रदेश में बाढ़ के हालात, रेस्क्यू के लिए लगाए गए सेना के तीन हेलीकॉप्टर

अपर ककैटो बांध लबालब

अपर ककैटो बांध लबालब होने से तिघरा के लिए पानी छोड़ा गया है, जिससे उसके जल स्तर में अगले दो दिनों में बढ़ोतरी हो सकती है, वहीं केचमेंट एरिया में पानी गिरने से भी जलस्तर में बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही है.

ग्वालियर। चंबल अंचल में तीन सालों बाद इतनी अच्छी बारिश हो रही है, चंबल संभाग के अधिकांश जिलों में सामान्य से अधिक वर्षा दर्ज की गई है, इससे नदी बांध और नालों के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है, कई जगह ग्रामीणों को रेस्क्यू करके निकाला जा रहा है, लगातार हो रही बारिश के कारण अधिकतम तापमान में भी 4 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है.

चंबल में बादलों का डेरा

NDRF और SDRF की टीमों संवेदनशील स्थानों पर तैनात

चंबल अंचल में कुल औसतन बारिश 790 मिलीमीटर दर्ज की जाती है, मंगलवार दोपहर तक 420 एमएम बारिश हो चुकी है, सोमवार को ही 24 घंटों के दौरान 81 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है, सबसे ज्यादा बारिश का असर शिवपुरी दतिया में देखा गया है, यहां हाईवे को बंद कर दिया गया है, वहीं जिले के डबरा स्थित सिंध नदी के पुल में भी दरारें आने की खबर है.जिला प्रशासन ने राजस्व अमले को एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों के साथ संवेदनशील स्थानों पर भेजा है.

7 अगस्त तक बारिश से राहत नहीं

मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि बारिश से फिलहाल 7 अगस्त तक कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं है, क्योंकि ग्वालियर चंबल के ऊपर इस समय ट्रफलाइन बनी हुई है, निम्न दबाव का क्षेत्र बनने से भी इसी तरह का मौसम अगले 4 दिनों तक रह सकता है.

बारिश के बाद तापमान में गिरावट

यहां के अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है, यह गिरावट 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड की गई, जबकि इन दिनों में सामान्य से 30 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा ही तापमान रहता है. ग्वालियर की लाइफ लाइन कहा जाने वाला तिघरा बांध अभी भी करीब 17 फुट खाली है.

MP में RAIN का RED ALERT: 24 घंटे से कई जिलों में बारिश जारी, आधे प्रदेश में बाढ़ के हालात, रेस्क्यू के लिए लगाए गए सेना के तीन हेलीकॉप्टर

अपर ककैटो बांध लबालब

अपर ककैटो बांध लबालब होने से तिघरा के लिए पानी छोड़ा गया है, जिससे उसके जल स्तर में अगले दो दिनों में बढ़ोतरी हो सकती है, वहीं केचमेंट एरिया में पानी गिरने से भी जलस्तर में बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.