ग्वालियर। महाराजपुरा थाना क्षेत्र के डीडी नगर कॉलोनी में पति-पत्नी के बीच हो रहे विवाद को शांत करने गए पड़ोसी को पति ने गोली मार दी, आरोपी को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. वहीं घायल अनिल सिंह को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि आरोपी सुनील शर्मा का अपनी पत्नी के साथ घर में विवाद हो रहा था, जिसका बीच बचाव करने अनिल वहां गया, जिसके बाद गुस्से में आकर आरोपी सुनील ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से अनिल को गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गया, घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.