ग्वालियर । शहर के जनक गंज थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़के से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. 12 साल के लड़के से उसके पड़ोसी ने दुष्कर्म को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी ने लड़के को किसी बहाने से बुलाकर एकांत में ले गया, जहां उसके साथ जबरन समलैंगिक संबंध बनाए आरोपी ने नाबालिग को धमकाया कि वह इस बारे में किसी को नहीं बताए. नाबालिग ने घर जाकर पूरा वाकया अपने परिजनों को बताया. जिसके बाद परिजन जनक गंज थाने गए और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आज आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजने के आदेश दिए गए हैं. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.