ग्वालियर। मकान के छज्जे को लेकर दो पड़ोसियों में विवाद हो गया. जिसमें एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष को बुरी तरह पीट दिया. मारपीट का ये वीडियो वहां मौजूद लोगों ने बना लिया, जो अब जमकर वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक पिटने वाला युवक क्राइम ब्रांच का सिपाही है. जिसकी शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है.
दरअसल, माधौगंज थाना क्षेत्र के बालाजीपुरम में क्राइम ब्रांच के सिपाही भानु प्रताप के मकान निर्माण का काम चल रहा है. इस दौरान वे घर के बाहर 2 फीट का छज्जा निकाल रहे थे. पीड़ितों के मुताबिक 2 दिन पहले उनके पड़ोसी धर्मेंद्र गुर्जर ने फोन पर उन्हें गोली मारने की धमकी दी. जिस पर कांस्टेबल ने धमकी को नजरअंदाज करते हुए समझाया कि, अगर छज्जा अवैध लग रहा है, तो नगर निगम से पता कर लो. लेकिन धर्मेंद्र राजी नहीं हुआ, उसने सीधे धमकी दी कि, छज्जा मत निकालना अंजाम भुगतना पड़ेगा. कांस्टेबल ने बताया कि, रविवार की सुबह जब वे रेत लेने गए हुए थे, तब धर्मेंद्र फिर छत पर आ गया और उनकी मां से बोला कि अपने बेटे को समझा देना, छज्जा निकालने की कोशिश नहीं करें और क्राइम ब्रांच की हेकड़ी में भी ना रहे. उसने धमकी दी कि, अगर यहां काम किया, तो बेटे और मजदूरों को गोली मारने में देर नहीं लगेगी.
आरोपी की धमकी को अनसुना कर कांस्टेबल ने काम शुरू कराया, तो करीब 15 से 20 लोग आ गए और घर में घुसकर मारपीट करने लगे. इस दौरान गुंडों ने कांस्टेबल को घसीटते हुए उसके परिवार पर लाठी-डंडों, सरिया और पत्थरों से हमला कर दिया. पुलिसकर्मी और उसके परिवार पर हमले से बालाजीपुरम में दहशत का माहौल है. गुंडे ने पूरी बस्ती के सामने सिपाही और उसके परिवार पर हमला कर ये साफ कर दिया है कि, उन्हें पुलिस का कोई खौफ नहीं है.