ग्वालियर। डबरा के रामगढ़ में बने कन्या अनुसूचित जाति छात्रावास में छात्राओं की सुरक्षा में लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां छात्राओं को तीन मंजिला इमारत पर चढ़कर बिना सीढ़ियों वाली पानी की टंकी को साफ करते देखा गया. जब ये मामला एसडीएम राघवेंद्र पांडे के संज्ञान में आया, तो उन्होंने इसे छात्राओं के प्रति बड़ी चूक बताते हुए छात्रावास अधीक्षिका पर कार्रवाई करने की बात कही है.
इस मामले में आसपास रहने वाले लोगों ने छात्रावास की अधीक्षिका पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह की चूक युवतियों के साथ आए दिन देखने को मिलती है. वहीं जब पानी की टंकी को साफ करने के लिए चढ़ी छात्राओं को कैमरे में कैद किया गया, तो छात्राएं कैमरे को देखकर भागती नजर आई.
मामले को लेकर जब छात्रावास के रहने वाली महिला प्यून से बात की गई तो उन्होंने कहा कि बच्चियां धूप लेने छत पर चढ़ गई थीं. इन्हें हमने कई बार रोकने की कोशिश की, लेकिन जबरन वो छत पर चढ़ गई. साथ ही प्यून महिला ने कहा कि छात्रावास में कोई काम नहीं कराया जाता है, वो छात्राएं पानी की टंकी साफ करने नहीं चढ़ी थीं. जब मामला एसडीएम राघवेन्द्र पांडे के संज्ञान में आया, तो उन्होंने इसे छात्राओं के प्रति बड़ी चूक बताते हुए छात्रावास अधीक्षिका पर कार्रवाई करने की बात कही है.