ETV Bharat / state

नवरात्रि विशेष: सिंधिया परिवार पर मांढरे की माता की विशेष कृपा, स्थानीय लोगों की भी है अटूट श्रद्धा

सिंधिया परिवार पर मांढरे की माता की विशेष कृपा रहती है, मांढरे की माता सिंधिया राजवंश की कुलदेवी हैं, जबकि अंचल के लोगों की भी मांढरे की माता पर अटूट श्रद्धा है, नवरात्रि में यहां मेला लगता है और सिंधिया राजवंश का पूरा परिवार यहां पूजा-पाठ राजकीय पोशाक में करता है.

Mandre ki Mata temple in Gwalior
ग्वालियर में मांडरे की माता मंदिर
author img

By

Published : Oct 8, 2021, 12:41 PM IST

ग्वालियर। इस वक्त पूरे देश भर में नवरात्रि की धूम है, हर जगह मां दुर्गा के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. आदि शक्ति मां दुर्गा के मंदिरों में दूर-दूर से लोग मां के दर्शन करने के लिए आ रहे हैं. ऐसा ही एक मंदिर ग्वालियर शहर की बीचो-बीच पहाड़ी पर स्थित है, जोकि 143 साल पुराना है, मांढरे की माता का मंदिर भक्तों की आस्था का सबसे बड़ा केंद्र है, मांढरे की माता सिंधिया राजघराने की कुलदेवी हैं. सिंधिया राजपरिवार के मुखिया कहीं भी रहें, लेकिन हर साल मां के दरबार में हाजिरी जरूर लगाने पहुंचते हैं. साथ ही इस पंथ के लोग जब भी कोई नया काम करते हैं तो मंदिर पर माथा टेकने के लिए पहुंचते हैं, 13 बीघा भूमि रियासत काल में इस मंदिर के लिए राजवंश द्वारा प्रदान की गई थी. बताया जाता है कि जय विलास पैलेस और मंदिर का मुख आमने-सामने है, जयविलास पैलेस से एक बड़ी दूरबीन के माध्यम से माता के दर्शन प्रतिदिन सिंधिया शासक किया करते थे.

ग्वालियर में मांडरे की माता मंदिर

प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर रानगिर की पहाड़ी पर स्थित मां हरसिद्धि का मंदिर, दिन में तीन बार बदलती हैं रूप

143 वर्ष पुराना है मांढरे की माता का इतिहास

बताया जाता है कि इस मंदिर को 143 वर्ष पूर्व आनंद राव मांढरे जोकि जयाजीराव सिंधिया की फौज में कर्नल के पद पर पदस्थ थे. वह मां दुर्गा के अनन्य भक्त थे, इससे पहले महाराष्ट्र के सतारा में मांढरे की माता का एक मंदिर था, इस मंदिर की पूजा आनंद राव मांढरे करते थे, उस वक्त ग्वालियर के महाराज जयाजीराव सिंधिया वहां से आनंद राव मांढरे को अपने साथ महल में ले आए और उन्हें सेना की जिम्मेदारी सौंप दी. कुछ दिन तक आनंद राव मांढरे ग्वालियर में रहे, उसके कुछ दिन बाद आनंद राव और महाराज को मां ने सपने में दर्शन दिया और आने वाले खतरे से आगाह करने लगीं. लगातार यह सपना आने लगा तो एक बार मां ने आनंद राव मांढरे को सपने में कहा था कि या तो तू मेरे पास आ जा या फिर मुझे अपने पास ले चल. उसके बाद आनंद राव ने यह बात महाराज को बताई और महाराज ने महाराष्ट्र जाकर माता की प्रतिमा को ग्वालियर लेकर आए और वहां उन्होंने स्थापित किया.

शुभ कार्य से पहले मां के दर्शन करता है सिंधिया परिवार

ग्वालियर शहर के बीचोबीच ऊंची पहाड़ी पर मांढरे की माता का मंदिर स्थित है और यहां नवरात्रि में दूर-दूर से श्रद्धालु मां के दर्शन करने के लिए आते हैं, साथ ही यहां 9 दिन मेला लगता है क्योंकि मांढरे की माता सिंधिया राजवंश की कुलदेवी हैं, यही वजह है कि सिंधिया राजवंश जब भी कोई शुभ कार्य करता है तो मां के दर्शन करने के लिए जरूर पहुंचता है, साथ ही दशहरे के दिन मां की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है, सिंधिया परिवार अपनी राजकीय पोशाक के साथ परिवार के साथ यहां पर मां के दर्शन करने के लिए आते हैं. सिंधिया परिवार अपने अपने बच्चों के साथ यहां पर पूजा करते हैं. अभी तक कभी ऐसा मौका नहीं आया, जब सिंधिया परिवार ने मां की पूजा न की हो.

सपने में खतरे से आगाह करती थी कुलदेवी

बताया जाता है सिंधिया परिवार पर मांढरे की माता की विशेष कृपा है, यही वजह है कि जब सिंधिया परिवार पर कोई संकट आता है तो वह सपने में उनको आगाह कर देती हैं. ऐसी घटनाएं कई बार सिंधिया परिवार के सामने घटित हुई हैं, सिंधिया परिवार के तत्कालीन राजा जयाजीराव सिंधिया पर मां की विशेष कृपा थी, जब भी सिंधिया परिवार पर संकट आया है, तब मां ने सपने में उनको आगाह किया है, यही वजह है कि सिंधिया राजपरिवार मां पर अटूट श्रद्धा रखता है, राज परिवार के साथ-साथ अंचल के लोगों की भी मां पर अटूट श्रद्धा है. यहां पर नवरात्रि में सैकड़ों-हजारों की संख्या में लोग मां के दर्शन करने के लिए आते हैं.

ग्वालियर। इस वक्त पूरे देश भर में नवरात्रि की धूम है, हर जगह मां दुर्गा के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. आदि शक्ति मां दुर्गा के मंदिरों में दूर-दूर से लोग मां के दर्शन करने के लिए आ रहे हैं. ऐसा ही एक मंदिर ग्वालियर शहर की बीचो-बीच पहाड़ी पर स्थित है, जोकि 143 साल पुराना है, मांढरे की माता का मंदिर भक्तों की आस्था का सबसे बड़ा केंद्र है, मांढरे की माता सिंधिया राजघराने की कुलदेवी हैं. सिंधिया राजपरिवार के मुखिया कहीं भी रहें, लेकिन हर साल मां के दरबार में हाजिरी जरूर लगाने पहुंचते हैं. साथ ही इस पंथ के लोग जब भी कोई नया काम करते हैं तो मंदिर पर माथा टेकने के लिए पहुंचते हैं, 13 बीघा भूमि रियासत काल में इस मंदिर के लिए राजवंश द्वारा प्रदान की गई थी. बताया जाता है कि जय विलास पैलेस और मंदिर का मुख आमने-सामने है, जयविलास पैलेस से एक बड़ी दूरबीन के माध्यम से माता के दर्शन प्रतिदिन सिंधिया शासक किया करते थे.

ग्वालियर में मांडरे की माता मंदिर

प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर रानगिर की पहाड़ी पर स्थित मां हरसिद्धि का मंदिर, दिन में तीन बार बदलती हैं रूप

143 वर्ष पुराना है मांढरे की माता का इतिहास

बताया जाता है कि इस मंदिर को 143 वर्ष पूर्व आनंद राव मांढरे जोकि जयाजीराव सिंधिया की फौज में कर्नल के पद पर पदस्थ थे. वह मां दुर्गा के अनन्य भक्त थे, इससे पहले महाराष्ट्र के सतारा में मांढरे की माता का एक मंदिर था, इस मंदिर की पूजा आनंद राव मांढरे करते थे, उस वक्त ग्वालियर के महाराज जयाजीराव सिंधिया वहां से आनंद राव मांढरे को अपने साथ महल में ले आए और उन्हें सेना की जिम्मेदारी सौंप दी. कुछ दिन तक आनंद राव मांढरे ग्वालियर में रहे, उसके कुछ दिन बाद आनंद राव और महाराज को मां ने सपने में दर्शन दिया और आने वाले खतरे से आगाह करने लगीं. लगातार यह सपना आने लगा तो एक बार मां ने आनंद राव मांढरे को सपने में कहा था कि या तो तू मेरे पास आ जा या फिर मुझे अपने पास ले चल. उसके बाद आनंद राव ने यह बात महाराज को बताई और महाराज ने महाराष्ट्र जाकर माता की प्रतिमा को ग्वालियर लेकर आए और वहां उन्होंने स्थापित किया.

शुभ कार्य से पहले मां के दर्शन करता है सिंधिया परिवार

ग्वालियर शहर के बीचोबीच ऊंची पहाड़ी पर मांढरे की माता का मंदिर स्थित है और यहां नवरात्रि में दूर-दूर से श्रद्धालु मां के दर्शन करने के लिए आते हैं, साथ ही यहां 9 दिन मेला लगता है क्योंकि मांढरे की माता सिंधिया राजवंश की कुलदेवी हैं, यही वजह है कि सिंधिया राजवंश जब भी कोई शुभ कार्य करता है तो मां के दर्शन करने के लिए जरूर पहुंचता है, साथ ही दशहरे के दिन मां की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है, सिंधिया परिवार अपनी राजकीय पोशाक के साथ परिवार के साथ यहां पर मां के दर्शन करने के लिए आते हैं. सिंधिया परिवार अपने अपने बच्चों के साथ यहां पर पूजा करते हैं. अभी तक कभी ऐसा मौका नहीं आया, जब सिंधिया परिवार ने मां की पूजा न की हो.

सपने में खतरे से आगाह करती थी कुलदेवी

बताया जाता है सिंधिया परिवार पर मांढरे की माता की विशेष कृपा है, यही वजह है कि जब सिंधिया परिवार पर कोई संकट आता है तो वह सपने में उनको आगाह कर देती हैं. ऐसी घटनाएं कई बार सिंधिया परिवार के सामने घटित हुई हैं, सिंधिया परिवार के तत्कालीन राजा जयाजीराव सिंधिया पर मां की विशेष कृपा थी, जब भी सिंधिया परिवार पर संकट आया है, तब मां ने सपने में उनको आगाह किया है, यही वजह है कि सिंधिया राजपरिवार मां पर अटूट श्रद्धा रखता है, राज परिवार के साथ-साथ अंचल के लोगों की भी मां पर अटूट श्रद्धा है. यहां पर नवरात्रि में सैकड़ों-हजारों की संख्या में लोग मां के दर्शन करने के लिए आते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.