ग्वालियर। पूरे देश में अपनी कुश्ती के जरिए बड़े-बड़े पहलवानों को चित्त करने वाली ग्वालियर की बेटी रानी राणा को अपने ही लोगों के अत्याचार का शिकार होनी पड़ा है. रानी को अपनों ने ही घुटने टेकने पर मजबूर किया है. ससुराल वाले उनके सफलता की राह में रोड़ा अटका रहे हैं. आज जब सारी हदें पार हो गईं तो रानी राणा अचानक पुलिस थाने पर आईं और उन्होने खुद पर हो रहे जुल्म की जो दास्तां बताई उसे सुन पुलिस भी अवाक रह गई.
थाने में अधिकारियों से गुहार लगाते हुए रानी ने बताया कि कैसे उसके उपर अपने ही ससुराल में अजीबो गरीब मांग की जा रही हैं. उस पर मायके से दहेज लेकर आने का दबाव बनाया जा रहा है. यही नहीं राणा ने तो और भी कई गंभीर किस्म के आरोप लगाए. साथ ही रानी ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है. वहीं मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि "जांच की जा रही है, और जल्द महिला खिलाड़ी की गुहार पर उचित एक्शन लिया जाएगा."
रानी राणा ने की शिकायत: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश मीणा ने बताया है कि "नेशनल पहलवान रानी राणा ने अपने ससुराल पक्ष के खिलाफ शिकायत की है कि उनके ससुराल वाले उन्हें कुश्ती खेलने से तो रोकते ही हैं. इसके साथ ही किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेने से रोक रहे हैं. रानी कि शिकायत के अनुसार ससुराल के लोग उनसे दहेज कि मांग को लेकर भी शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित भी कर रहे हैं. बहरहाल पुलिस ने रानी राणा कि शिकायत पर मामला दर्ज कर मामले कि पड़ताल शुरू कर दी है."
कौन हैं रानी राणा: रानी राणा ग्वालियर के मुरार क्षेत्र में सुरिया पुरा में रहने वाली एक महिला है. जिसने बड़े ही संघर्षों के साथ अपने कुश्ती के करियर कि शुरुआत की और देश में अपने परिवार ही नहीं बल्कि ग्वालियर का भी नाम रोशन किया. रानी राणा ने प्रदेश के लिए रेसलिंग में गोल्ड मेडल जीता था. इस दौरान 55 किग्रा के वजन और अंडर 23 आयु वर्ग में वह ग्वालियर कि पहली महिला पहलवान बन चुकी हैं. इसके अलावा 2016 में जूनियर में ब्रांज मेडल, 2017 सीनियर में ब्रांज, 2018 और 2019 में भी ब्रांज मेडल जीता. 2020 में में ब्रांज, सिल्वर और गोल्ड मेडल अपने नाम किए.
यहां पढ़ें... |
दहेज एक्ट के तहत मामला दर्ज: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश मीणा का कहना है कि "ग्वालियर की रहने वाली नेशनल प्लेयर रानी राणा अपने पति और सास-ससुर पर मामला दर्ज कराया है. उन्होंने पुलिस को बताया है कि उनके खेल को लेकर परिवार की तरफ से कुछ आपत्तियां है. जब किसी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बाहर जाती हैं तो उस पर भी उसके ससुराल जन आपत्ति करते हैं. दहेज के लिए भी उन्हें लगातार परेशान किया जा रहा है. नेशनल खिलाड़ी की शिकायत पर पुलिस ने दहेज एक्ट और प्रताड़ना का मामला दर्ज किया है.