ग्वालियर। ग्वालियर की रहने वाली जूनियर नेशनल हॉकी टीम की प्लेयर इशिका चौधरी का मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से मिलने वाले एकलव्य अवार्ड (2019) के लिए चयन हुआ है. इसको लेकर मध्य प्रदेश सरकार ने आज इसकी घोषणा की है. नेशनल हॉकी प्लेयर इशिका चौधरी ग्वालियर की रहने वाली हैं और वह 2012 से हॉकी गेम खेल रही है. 2017 में उनका जूनियर नेशनल हॉकी टीम में चयन हो गया. उसके बाद इशिका चौधरी लगातार देश का नाम रोशन कर रही हैं.
नेशनल हॉकी प्लेयर इशिका चौधरी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इशिका चौधरी ने सबसे पहले ईटीवी भारत को सबसे पहले बताया कि एकलव्य अवार्ड मिलने जा रहा है. इसको लेकर वह और उनका परिवार बेहद खुश है. इशिका चौधरी इस समय जूनियर नेशनल हॉकी टीम की कप्तान हैं और 2018 में यूथ ओलंपिक में नेशनल टीम का भी हिस्सा रही है.
उनका कहना है कि मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से एकलव्य अवार्ड मिलना मेरे लिए काफी खुशी की बात है. अब मेरा सपना है कि मैं आगे जाकर ओलंपिक गेम्स का हिस्सा बनकर अपने देश और ग्वालियर का नाम रोशन करूं.