ग्वालियर। मुरैना लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर अपनी पत्नी के साथ ग्वालियर के मुरार स्थित मतदान केंद्र पर मतदान किया. वोट डालने के बाद तोमर ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करे. उन्होंन फिर से बीजेपी की जीत का दावा किया है.
नरेंद्र सिंह तोमर इस बार ग्वालियर की बजाए मुरैना से चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन ग्वालियर में नाम जुड़ा होने के चलते उन्होंने यहां मतदान किया. तोमर ने कहा कि मतदाता उस्ताह से साथ मतदान कर रहे हैं. जबकि पूरे देश में बीजेपी के पक्ष में माहौल है. उन्होंने कहा कि हम ग्वालियर-चंबल के साथ-साथ प्रदेश की सभी सीटों जीत दर्ज करेंगे.
तोमर ने कहा कि देश में पीएम मोदी और बीजेपी के पक्ष में माहौल है. यही वजह है कि हम देश भर में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतेंगे. जबकि देश में एक बार फिर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी. जनता ने यह तय कर लिया है. वोटिंग के बाद तोमर क्षेत्र के दौरे पर निकल गए.