ग्वालियर। शहर में ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड के बैनर तले मुस्लिम समुदाय के लोगों ने CAA के विरोध में धरना दिया, और नागरिकता संशोधन कानून में खुद को शामिल करने की मांग रखी. साथ ही चेतावनी भी दी की अगर कानून वापस नहीं लिया गया तो आने वाले समय में आंदोलन और तेज होगा.
धरने पर बैठे लोगों का कहना है कि वो नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ नहीं हैं, उन्हें मालूम है कि भारत में रहने वाली मुस्लिमों को इससे कोई परेशानी नहीं है. लेकिन वो विरोध इस बात का कर रहे हैं कि इस कानून के तहत सभी धर्मों के लोगों को भारतीय नागरिकता दी जाएगी तो मुस्लिम को क्यों नहीं.
धरने पर बैठे लोगों ने कहा कि पाकिस्तान, बांग्लादेश के अलावा कई देशों में हिंदू ही नहीं मुस्लिम समुदाय के लोग भी प्रताणित हैं, उन्हे भी नागरिकता दी जाए. आने वाले समय में सरकार एनआरसी लागू करने जा रही है, जिससे देश रह रहे करोड़ों लोग देश के बाहर हो जाएंगे, क्योंकि बहुत सारे लोग ऐसे हैं जिनके पास जमीन और खुद का घर नहीं है. वो लोग एनआरसी के दस्तावेज कहां से लाएंगे.