ग्वालियर। जिले में दो दिन पहले अपने घर से दफ्तर जा रहे बाइक सवार कर्मचारी को एक ऑटो ने टक्कर मार दी थी. जिसके चलते उसके सिर में गंभीर चोटें आई थी, जिसके बाद उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसकी आज इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर ऑटोचालक के खिलाफ मर्ग कायम कर तलाश शुरु कर दी है.
मृतक महाराजपुर थाना क्षेत्र के अलकापुरी का रहने वाला था और नगर निगम में टीसी के पद पर कार्यरत था. घटना के दिन जब वह ड्यूटी के लिए दफ्तर जा रहा था. तभी गोले का मंदिर रोड के पास एक ऑटो ने उसे जोरदार टक्कर मार दी थी. जिसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था, जबकि ऑटो चालक मौके से फरार हो गया था. जिसके बाद पुलिस ने ऑटो जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी थी.