ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक बड़ी घटना सामने आई है. शादी के महज 15 दिन बाद एक नवविवाहित जोड़े ने खुदकुशी कर ली. इस नवविवाहित जोड़े की अभी हाल में ही मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामूहिक विवाह सम्मेलन में शादी हुई थी. इस बात की सूचना पुलिस को लगी तो पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों नवविवाहित मृतक पति-पत्नी के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
जानिए पूरी कहानी: बिलौआ थाना इलाके में नवविवाहित दंपति रहते थे. 15 दिन पहले मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामूहिक विवाह सम्मेलन में इन दोनों की शादी हुई थी. दोनों पति-पत्नी एक साथ में रहते थे. पति मुकेश आदिवासी की दूसरी शादी थी. उसकी पहली पत्नी की बीमारी के चलते मौत हो गई. इस पूरी घटना में यह बताया जा रहा है कि पति मुकेश आदिवासी शराब पीने का आदी था. शादी के बाद पत्नी के साथ मारपीट और गाली गलौज करता था. बीती रात पति ने पत्नी से मारपीट की और उसके बाद सो गया. थोड़ी देर बाद पत्नी ने आत्महत्या कर ली. जब पति की आंख खुली तो उसकी पत्नी सुसाइड कर चुकी थी.
ये खबरें भी पढ़ें... |
घरेलू विवाद बना सुसाइड की वजह: पति ने इस घटना की जानकारी अपने परिवार वालों को दी और मृतक पत्नी का शव को नीचे उतारा. थोड़ी देर बाद पति ने भी आत्महत्या कर ली. इस बात की सूचना पुलिस को लगी तो पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आखिर घटना के पीछे क्या वजह रही. थाना प्रभारी परमेश्वर पराशर का कहना है कि "घरेलू झगड़े के चलते इन दोनों पति-पत्नी में आए दिन विवाद होता था. इसी कारण पत्नी ने आत्महत्या की और बाद में पति ने भी आत्महत्या कर ली. इस मामले की जांच की जा रही है."