ग्वालियर। मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के निशाने पर सरकार और प्रशासन है. उन्होनें दिल्ली की यात्रा के बाद चंबल नदी में चल रहे अवैध उत्खनन को लेकर एक ट्वीट किया. इसमें उन्होनें सरकार और प्रशासन को घेरा है. इसके बाद मुरैना जिले के प्रभारी मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि, उमा जी हमारी सीनियर नेता हैं, उन्होंने देखा है, तभी ट्वीट किया है. मैंने प्रशासन को कार्रवाई के आदेश दिए हैं. वैसे प्रशासन लगातार कार्रवाई करता है. अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त करने के साथ-साथ जुर्माने भी लगाए जा रहे हैं.
-
1. मैं अभी दिल्ली से धौलपुर के एक कार्यक्रम में भाग लेते हुए मुरैना के ग्राम अजनोद में एक कार्यक्रम में आ रही थी।
— Uma Bharti (@umasribharti) January 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">1. मैं अभी दिल्ली से धौलपुर के एक कार्यक्रम में भाग लेते हुए मुरैना के ग्राम अजनोद में एक कार्यक्रम में आ रही थी।
— Uma Bharti (@umasribharti) January 19, 20231. मैं अभी दिल्ली से धौलपुर के एक कार्यक्रम में भाग लेते हुए मुरैना के ग्राम अजनोद में एक कार्यक्रम में आ रही थी।
— Uma Bharti (@umasribharti) January 19, 2023
अवैध उत्खनन पर निशाना: उमा भारती ने अपने ट्वीट में लिखा कि, मैं अभी दिल्ली से धौलपुर के एक कार्यक्रम में भाग लेते हुए मुरैना के ग्राम अजनोद में एक कार्यक्रम में आ रही थी. मैंने चंबल के पुल के दोनों तरफ भारी संख्या में ट्रैक्टर जैसे वाहन देखे. राजस्थान में जैसा युद्ध अभ्यास करते हुए सेनाओं के टैंक चलते हैं ऐसे ही सैकड़ों की संख्या में मैंने पुल के नीचे रेत में वाहन चलते हुए देखे.
चंबल नदी का सीना चीर रहे रेत माफिया, उमा भारती ने कहा-यह अराजकता सरकार को चुनौती
उमा करेंगी सीएम से बात: पता लगा कि यहां खनन हो रहा है. मुझे लगा कि यह वैध होगा, लेकिन पता लगा कि यह तो घड़ियालों के लिए रिजर्व एरिया है और यह पूरा खनन अवैध है. यह सब बहुत भयानक एवं शासन के लिए चुनौती है. जो मैंने देखा है वह किसी भी शासन के होते हुए ऐसा नहीं हो सकता. मुख्यमंत्री जी से इस विषय पर बात करूंगी एवं तुरंत रोक लगाने के लिए कहूंगी. क्योंकि ऐसी घटनाओं एवं ऐसे दृश्यों से शासन का अस्तित्व कोई नहीं मानेगा. यह तो निरी अराजकता है. इस पर तुरंत कठोरता से रोक लगानी चाहिए.