ETV Bharat / state

दिल्ली की युवती के साथ रेलवे कर्मचारी ने किया बलात्कार, 5 साल बाद ग्वालियर में मुकदमा दर्ज - ग्वालियर रेलवे कर्मचारी ने किया रेप

MP Rape News: दिल्ली में एक युवती ने दुष्कर्म को लेकर एक आवेदन दिया. जिसके बाद दिल्ली पुलिस की सूचना पर एमपी के ग्वालियर में युवक के खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज की गई.

MP Rape News
क्राइम न्यूज
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 28, 2023, 3:59 PM IST

ग्वालियर। शहर के पड़ाव पुलिस ने दिल्ली पुलिस की सूचना पर बलात्कार का एक मुकदमा दर्ज किया है. पीड़िता ने बताया है कि पांच साल पहले नर्सिंग कोर्स करने के दौरान रेलवे के एक कर्मचारी सोहन पाल से उसकी दोस्ती हुई थी. युवती का आरोप है कि शादी का झांसा देकर उसके साथ यह दुष्कृत्य किया गया है. युवती ने दिल्ली में पुलिस को घटना के संबंध में आवेदन दिया था, चूंकि घटनास्थल पड़ाव थाना क्षेत्र के एमएलबी कॉलोनी का था, इसलिए पुलिस ने यहां मामला दर्ज कर उसे अपनी जांच में लिया है.

युवती के रूम पर आकर किया दुष्कर्म: पता चला है कि दिल्ली के बदरपुर की रहने वाली यह युवती साल 2018 में एक स्थानीय नर्सिंग कॉलेज से पढ़ाई कर रही थी. इस दौरान उसकी दिल्ली के ही शाहदरा के रहने वाले सोहन पाल नामक युवक से पहचान हुई थी. दोनों की दोस्ती बाद में प्रेम में बदल गई. इस दौरान दोनों के बीच शारीरिक संबंध बन गए. युवती ने जो आवेदन दिल्ली पुलिस को सौंपा है, उसमें कहा गया है कि सोहन पाल ने उसके साथ उसके किराए के मकान में 1 जुलाई 2018 को घर आकर दुष्कर्म किया था.

यहां पढ़ें...

युवती ने दिल्ली में कराया मुकदमा दर्ज: जब लड़की ने शादी से पहले इस तरह के संबंध से इनकार किया, तो उसने लड़की को झांसा दिया कि वह जल्द ही उससे शादी कर लेगा, लेकिन बाद में रेलवे कर्मचारी सोहनपाल मुकर गया. तब लड़की ने दिल्ली पुलिस में अपने साथ हुई घटना के संबंध में एक आवेदन दिया और उसमें रेलवे कर्मचारी सोहन पाल पर बलात्कार और उसको धमकाने का मुकदमा दर्ज करवाया.पड़ाव पुलिस ने फिलहाल इस मामले को अपनी जांच में ले लिया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले की जांच कर आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

ग्वालियर। शहर के पड़ाव पुलिस ने दिल्ली पुलिस की सूचना पर बलात्कार का एक मुकदमा दर्ज किया है. पीड़िता ने बताया है कि पांच साल पहले नर्सिंग कोर्स करने के दौरान रेलवे के एक कर्मचारी सोहन पाल से उसकी दोस्ती हुई थी. युवती का आरोप है कि शादी का झांसा देकर उसके साथ यह दुष्कृत्य किया गया है. युवती ने दिल्ली में पुलिस को घटना के संबंध में आवेदन दिया था, चूंकि घटनास्थल पड़ाव थाना क्षेत्र के एमएलबी कॉलोनी का था, इसलिए पुलिस ने यहां मामला दर्ज कर उसे अपनी जांच में लिया है.

युवती के रूम पर आकर किया दुष्कर्म: पता चला है कि दिल्ली के बदरपुर की रहने वाली यह युवती साल 2018 में एक स्थानीय नर्सिंग कॉलेज से पढ़ाई कर रही थी. इस दौरान उसकी दिल्ली के ही शाहदरा के रहने वाले सोहन पाल नामक युवक से पहचान हुई थी. दोनों की दोस्ती बाद में प्रेम में बदल गई. इस दौरान दोनों के बीच शारीरिक संबंध बन गए. युवती ने जो आवेदन दिल्ली पुलिस को सौंपा है, उसमें कहा गया है कि सोहन पाल ने उसके साथ उसके किराए के मकान में 1 जुलाई 2018 को घर आकर दुष्कर्म किया था.

यहां पढ़ें...

युवती ने दिल्ली में कराया मुकदमा दर्ज: जब लड़की ने शादी से पहले इस तरह के संबंध से इनकार किया, तो उसने लड़की को झांसा दिया कि वह जल्द ही उससे शादी कर लेगा, लेकिन बाद में रेलवे कर्मचारी सोहनपाल मुकर गया. तब लड़की ने दिल्ली पुलिस में अपने साथ हुई घटना के संबंध में एक आवेदन दिया और उसमें रेलवे कर्मचारी सोहन पाल पर बलात्कार और उसको धमकाने का मुकदमा दर्ज करवाया.पड़ाव पुलिस ने फिलहाल इस मामले को अपनी जांच में ले लिया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले की जांच कर आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.