ग्वालियर। मध्य प्रदेश की ग्वालियर पुलिस द्वारा नेशनल हेल्थ मिशन की नर्सिंग परीक्षा लीक मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है (Gwalior crime branch action). क्राइम ब्रांच ने पेपर आउट कराने वाले दोनों मुख्य आरोपियों को दिल्ली से दबोच लिया है. दोनों आरोपियों के नाम राजीव और पुष्कर हैं, जिनके देश से बाहर भी भाग निकलने की आशंका व्यक्त की जा रही थी. पूछताछ में आरोपियों ने इस मामले में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.
गिरोह के 8 सदस्य पूर्व में गिरफ्तार: 7 फरवरी को पूरे मध्यप्रदेश में नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) के तहत संविदा आधारित नर्सिंग स्टॉफ की भर्ती परीक्षा होने वाली थी, लेकिन ऐन वक्त पर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी को इनपुट मिला था कि परीक्षा का पेपर लीक कर सॉल्व कराने वाला अन्तर्राज्यीय गिरोह ग्वालियर में सक्रिय है. उसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में क्राइम बीच की टीम तैयार हुई और उसके बाद एक होटल से गिरोह के 08 सदस्यों को गिरफ्तार कर पेपर आउट कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया था. इस मामले में थाना क्राइम ब्रांच में मामला दर्ज किया गया था.
विदेश भागने की फिराक में थे आरोपी: उसके बाद इस मामले में जांच टीम गठित हुई और एसपी ऋषिकेश मीणा के नेतृत्व में इस मामले में लगातार आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी गई. पहले ही इस मामले के 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके बाद आरोपियों से पूछताछ की जा रही थी और इस मामले में अभी तक दो मुख्य आरोपी फरार चल रहे थे. बताया जा रहा था कि यह दोनों आरोपी किसी पड़ोसी देश में भागने की फिराक में हैं, लेकिन उससे पहले की क्राइम ब्रांच की टीम ने धर दबोचा.
Also Read: अपराध से जुड़ी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें |
प्राइवेट कंपनी के सर्वर से जुड़े तार: एनएचएम पेपर लीक के मुख्य आरोपियों को ग्वालियर की पुलिस टीम ने आखिरकार आज दिल्ली के रोहिणी क्षेत्र से पकड़ने में सफलता हासिल की. पकड़े गये दोनों आरोपियों पुष्कर और राजीव से पुलिस पूछताछ कर रही है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि NHM की नर्सिंग परीक्षा के पेपर लीक के तार एमईएल प्रायवेट लिमिटेड कंपनी के सर्वर से जुड़े हैं. पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ जारी है, पूछताछ में जो भी नये तथ्य प्रकाश में आयेंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी.