ETV Bharat / state

अचल संपत्ति के लिए हत्यारा बना जीजा, दोस्तों के साथ मिलकर साले को उतारा मौत के घाट

Gwalior Crime News: ग्वालियर में एक जीजा की नीयत इतनी खराब हो गई कि उसने अपने ही साले को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने आरोपी जीजा और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Gwalior Crime News
जीजा ने की साले की हत्या
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 7, 2024, 9:02 PM IST

जीजा ने की साले की हत्या

ग्वालियर। जीजा साले जैसे संवेदनशील रिश्ते को क्या सिर्फ पैसे के लिए तार-तार किया जा सकता है. ऐसा ही एक मामला ग्वालियर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र में सामने आया है. जहां एयरपोर्ट के पास बेंहटा चौकी के नजदीक शुक्रवार की सुबह मिली उपेंद्र यादव की लाश के मामले में उसके जीजा एवं दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है. चार पांच जनवरी की दरमयानी रात उपेंद्र यादव की गला घोंटकर हत्या की गई थी.

साले की प्रापर्टी पर जीजा की नजर

इस पूरे मामले में उसके जीजा भूरे उर्फ संजय यादव की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही थी. जीजा की नजर अपने माता-पिता के इकलौते बेटे उपेंद्र की संपत्ति पर थी. दुखद पहलू यह है कि उपेंद्र यादव के पिता जनकसिंह की भी करीब डेढ़ दशक पहले कुछ लोगों ने हत्या कर दी थी. जीजा संजय उर्फ भूरे और उपेंद्र दोनों ही टेंट का व्यवसाय करते थे. 23 साल के उपेंद्र ललवारी गांव असवार भिंड का रहने वाला था. उसकी मौत के बाद संपत्ति पर बहनोई का हक होगा.

यहां पढ़ें...

साजिश के तहत साले को उतारा मौत के घाट

यह सोचकर भूरे उर्फ संजय यादव,राजा उर्फ मामा बुंदेला बल्देवगढ़ व उमर मोहम्मद मिलकर प्लाट दिखाने के बहाने कार में उपेंद्र को घटनास्थल बेंहटा चौकी के पास लेकर आए थे. यहां उन्होंने रस्सी से गला घोटकर उपेंद्र की हत्या कर दी. मामले को एक्सीडेंट का दिखाने के लिए उस पर अपनी कार से दो-तीन बार टक्कर भी मारी. तीनों ही आरोपियों के खिलाफ पूर्व में मामले दर्ज हैं. उमर मोहम्मद पूर्व में एक हत्या का आरोपी रहा है. जबकि चाली राजा उर्फ मामा बुंदेला के खिलाफ लड़की से छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज है. पुलिस को आरोपियों से कार रस्सी और उनके मोबाइलों को बरामद करना है.

जीजा ने की साले की हत्या

ग्वालियर। जीजा साले जैसे संवेदनशील रिश्ते को क्या सिर्फ पैसे के लिए तार-तार किया जा सकता है. ऐसा ही एक मामला ग्वालियर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र में सामने आया है. जहां एयरपोर्ट के पास बेंहटा चौकी के नजदीक शुक्रवार की सुबह मिली उपेंद्र यादव की लाश के मामले में उसके जीजा एवं दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है. चार पांच जनवरी की दरमयानी रात उपेंद्र यादव की गला घोंटकर हत्या की गई थी.

साले की प्रापर्टी पर जीजा की नजर

इस पूरे मामले में उसके जीजा भूरे उर्फ संजय यादव की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही थी. जीजा की नजर अपने माता-पिता के इकलौते बेटे उपेंद्र की संपत्ति पर थी. दुखद पहलू यह है कि उपेंद्र यादव के पिता जनकसिंह की भी करीब डेढ़ दशक पहले कुछ लोगों ने हत्या कर दी थी. जीजा संजय उर्फ भूरे और उपेंद्र दोनों ही टेंट का व्यवसाय करते थे. 23 साल के उपेंद्र ललवारी गांव असवार भिंड का रहने वाला था. उसकी मौत के बाद संपत्ति पर बहनोई का हक होगा.

यहां पढ़ें...

साजिश के तहत साले को उतारा मौत के घाट

यह सोचकर भूरे उर्फ संजय यादव,राजा उर्फ मामा बुंदेला बल्देवगढ़ व उमर मोहम्मद मिलकर प्लाट दिखाने के बहाने कार में उपेंद्र को घटनास्थल बेंहटा चौकी के पास लेकर आए थे. यहां उन्होंने रस्सी से गला घोटकर उपेंद्र की हत्या कर दी. मामले को एक्सीडेंट का दिखाने के लिए उस पर अपनी कार से दो-तीन बार टक्कर भी मारी. तीनों ही आरोपियों के खिलाफ पूर्व में मामले दर्ज हैं. उमर मोहम्मद पूर्व में एक हत्या का आरोपी रहा है. जबकि चाली राजा उर्फ मामा बुंदेला के खिलाफ लड़की से छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज है. पुलिस को आरोपियों से कार रस्सी और उनके मोबाइलों को बरामद करना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.