ETV Bharat / state

ग्वालियर में मजदूर और छिपकली का विचित्र प्रेम, दोनों रहते हैं एक दूसरे के साथ - छिपकली से अनोखा प्रेम

MP Man Love with lizard: एमपी के ग्वालियर में विचित्र प्रेम का मामला देखने मिला है. इंसानों का जानवरों के प्रति प्रेम होना आम बात है, लेकिन ग्वालियर में एक शख्स को छिपकली से प्रेम है. वह हर वक्त उसके साथ रहती है.

MP Man Love with lizard
मजदूर और छिपकली का विचित्र
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 7, 2024, 5:45 PM IST

मजदूर और छिपकली का विचित्र

ग्वालियर। छिपकली के नाम से अक्सर लोगों के शरीर में सिरहन दौड़ जाती है. अधिकांश लड़कियों और महिलाओं की तो छिपकली को देखते ही घिग्घी बंध जाती हैं, लेकिन ग्वालियर में एक ऐसा भी इंसान है, जो छिपकली से बेहद प्रेम करता है. कहते हैं प्रेम कभी भी अनायास किसी से भी हो सकता है. फिर चाहे वह इंसान हो अथवा जानवर. प्रेम की भाषा समझने वाले फिर इसमें फर्क नहीं कर पाते हैं.

छिपकली और इंसान का प्रेम

कुछ ऐसा ही इन दिनों देखने को मिला है, ग्वालियर के जयारोग्य चिकित्सालय के बाहर रहने और मजदूरी करने वाले एक युवक दिनेश लोधी और छिपकली की दोस्ती के बारे में. करीब एक महीने पहले रात के वक्त सोते समय एक छिपकली दिनेश लोधी के कपड़ों में आ गई थी. पहले तो उसने चूहा आदि समझ कर अपने कपड़े उतारे, लेकिन जब दिनेश ने देखा तो उसमें छिपकली थी. उसने छिपकली को भगाना चाहा तो वह फिर भी दिनेश के कपड़ों पर ही बैठी रही. अब वह दिनेश के साथ ही पूरे दिन रहती है. इन दिनों ग्वालियर में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. ऐसे में दिनेश जयारोग्य चिकित्सालय के बाहर फुटपाथ पर अपने आशियाने के बाहर अलाव जलाकर गर्माहट लेता है, उस समय छिपकली भी उसके कपड़ों पर बैठी रहती है. यदि छिपकली कुछ देर के लिए इधर-उधर हो जाए तो दिनेश बेचैन हो जाता है.

MP Man Love with lizard
मजदूर के हाथ पर बैठी छिपकली

यहां पढ़ें...

हर वक्त दिनेश के साथ रहती है छिपकली

दोनों में यह प्रेम संबंध को बने लगभग एक महीने का वक्त बीत चुका है. दिनेश कहते हैं कि अब वह छिपकली को अपने से अलग नहीं कर सकते, क्योंकि इसमें उनकी जान बसती है. सड़क किनारे फुटपाथ पर सोने वाले दिनेश का कहना है कि पहले उन्हें एक सांप ने काट लिया था तो उसने खुद ही ब्लेड मारकर सांप का जहर निकाल दिया था. छिपकली भी उसे दो-तीन बार काट चुकी है, लेकिन उसका कोई असर नहीं हुआ. अब वह दिनेश के हाथ, पैर, टोपी और जैकेट पर 24 घंटे बैठी देखी जा सकती है. इंसान और बेजुबान की यह दोस्ती इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है.

मजदूर और छिपकली का विचित्र

ग्वालियर। छिपकली के नाम से अक्सर लोगों के शरीर में सिरहन दौड़ जाती है. अधिकांश लड़कियों और महिलाओं की तो छिपकली को देखते ही घिग्घी बंध जाती हैं, लेकिन ग्वालियर में एक ऐसा भी इंसान है, जो छिपकली से बेहद प्रेम करता है. कहते हैं प्रेम कभी भी अनायास किसी से भी हो सकता है. फिर चाहे वह इंसान हो अथवा जानवर. प्रेम की भाषा समझने वाले फिर इसमें फर्क नहीं कर पाते हैं.

छिपकली और इंसान का प्रेम

कुछ ऐसा ही इन दिनों देखने को मिला है, ग्वालियर के जयारोग्य चिकित्सालय के बाहर रहने और मजदूरी करने वाले एक युवक दिनेश लोधी और छिपकली की दोस्ती के बारे में. करीब एक महीने पहले रात के वक्त सोते समय एक छिपकली दिनेश लोधी के कपड़ों में आ गई थी. पहले तो उसने चूहा आदि समझ कर अपने कपड़े उतारे, लेकिन जब दिनेश ने देखा तो उसमें छिपकली थी. उसने छिपकली को भगाना चाहा तो वह फिर भी दिनेश के कपड़ों पर ही बैठी रही. अब वह दिनेश के साथ ही पूरे दिन रहती है. इन दिनों ग्वालियर में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. ऐसे में दिनेश जयारोग्य चिकित्सालय के बाहर फुटपाथ पर अपने आशियाने के बाहर अलाव जलाकर गर्माहट लेता है, उस समय छिपकली भी उसके कपड़ों पर बैठी रहती है. यदि छिपकली कुछ देर के लिए इधर-उधर हो जाए तो दिनेश बेचैन हो जाता है.

MP Man Love with lizard
मजदूर के हाथ पर बैठी छिपकली

यहां पढ़ें...

हर वक्त दिनेश के साथ रहती है छिपकली

दोनों में यह प्रेम संबंध को बने लगभग एक महीने का वक्त बीत चुका है. दिनेश कहते हैं कि अब वह छिपकली को अपने से अलग नहीं कर सकते, क्योंकि इसमें उनकी जान बसती है. सड़क किनारे फुटपाथ पर सोने वाले दिनेश का कहना है कि पहले उन्हें एक सांप ने काट लिया था तो उसने खुद ही ब्लेड मारकर सांप का जहर निकाल दिया था. छिपकली भी उसे दो-तीन बार काट चुकी है, लेकिन उसका कोई असर नहीं हुआ. अब वह दिनेश के हाथ, पैर, टोपी और जैकेट पर 24 घंटे बैठी देखी जा सकती है. इंसान और बेजुबान की यह दोस्ती इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.