ग्वालियर। लोकसभा चुनाव से पहले श्रेय लेने की होड़ में बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने आ गये. मंगलवार को पूरे दिन हंगामा होता रहा. जहां कांग्रेस ज्योतिरादित्य सिंधिया से 1000 बेड वाले अस्पताल का भूमि पूजन कराना चाहती थी तो बीजेपी किसी भी कीमत पर भूमि पूजन रोकना चाहती थी. शिलान्यास को लेकर हुए विवाद में पुलिस ने सांसद अनूप मिश्रा सहित बीजेपी के 300 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है.
ग्वालियर में तीन-चार घंटे तक चले हंगामे के बीच सिंधिया ने 1000 बेड वाले अस्पताल का भूमि पूजन कर शिलान्यास कर दिया. ये कार्यक्रम मांडरे की माता स्थित भगवत सहाय सभागार में आयोजित किया गया. इस दौरान प्रदर्शन को लेकर सिंधिया ने बीजेपी पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि प्रदेश की तत्कालीन बीजेपी सरकार ने सत्ता में रहते हुए जमीन और बजट आवंटन नहीं कराया, लेकिन सिला पट्टिका पर अपना नाम दर्ज कराने के लिए तत्कालीन दो-दो मुख्यमंत्रियों ने शिलान्यास करवा डाला.
सिंधिया ने कहा कि बीजेपी का चरित्र रहा है, जिस दल ने देश को आजाद कराने के लिए पसीने का एक बूंद भी नहीं गिराया हो, उस दल के लोग ग्वालियर में नाथूराम गोडसे का मंदिर बना सकते हैं. उनसे और क्या अपेक्षा की जा सकती है. संस्कृति व चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने कहा ग्वालियर की जनता के लिए एक सबसे बड़ी उपलब्धि है. जो नया अस्पताल बनकर तैयार होगा, उसका नाम माधवराव सिंधिया के नाम पर रखा जाएगा. अस्पताल के नाम का फैसला कैबिनेट में भी रखा जाएगा.