ETV Bharat / state

Gwalior : 50 साल पुरानी जर्जर मार्केट की दुकान की छत गिरने से दो लोग दबे, तीन घंटे के रेस्क्यू में निकाला

ग्वालियर शहर के उपनगर मुरार इलाके में नगर निगम की 50 साल पुरानी जर्जर मार्केट की एक दुकान की छत भरभरा कर गिर गई. हादसे में दुकान में बैठे दो लोग मलबे में दब गए. एसडीआरएफ की टीम ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद घायलों को मलबे से निकाला. खास बात ये है कि शहर में दो सैकड़ा से ज्यादा जर्जर बिल्डिंग को नोटिस देने वाला नगर निगम अपने ही जर्जर मार्केट की सुध नहीं ले सका. इसके चलते ये हादसा हुआ. Gwalior Market shop collapsed, 50 year old shop collapsed, Two people buried, Rescued three hours

Gwalior Market shop collapsed
50 साल पुरानी जर्जर मार्केट की दुकान की छत गिरने से दो लोग दबे
author img

By

Published : Oct 4, 2022, 2:24 PM IST

ग्वालियर। जर्जर दुकान ढहने के बाद नगर निगम के अफसरों की पोल खुल गई. अब निगम अफ़सर 48 घंटे के नोटिस देकर मार्केट खाली कराने और शहर की जर्जर बिल्डिंग्स का नए सिरे से मुआयना करने की बात जरूर कह रहे हैं. बता दें कि सोमवार देर शाम को मुरार के अल्पना टॉकीज चौराहे पर नगर निगम के भगत सिंह आजाद मार्केट में बनी महादेव इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान की छत गिर गई. छत गिरते ही दुकान संचालक किसी तरह बाहर निकल आया.

50 साल पुरानी जर्जर मार्केट की दुकान की छत गिरने से दो लोग दबे

हादसा होते ही मौके पर जुटी भीड़ : हादसे के दौरान दुकान में बैठे शंकर विश्वकर्मा और घनश्याम विश्वकर्मा नामक दो मजदूर मलबे में दब गए. दुकान की छत गिरने की खबर लगते ही मुरार थाना पुलिस मौके पर पहुंची. मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासनिक अमला और राहत कार्य करने वाले दल के लोगों के अलावा जनप्रतिनिधि भी वहां पहुंच गए. मलबे में दबे शंकर और घनश्याम का रेस्क्यू करने के लिए नगर निगम का अमला और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची.

भाजपा नेता की जर्जर इमारत गिराते समय हुआ हादसा, मलबे में दबकर मजदूर की मौत

50 साल से ज्यादा पुराना है मार्केट : नगर निगम की इस मार्केट की दुकानें जर्जर हैं. लिहाजा दोनों घायलों को मलबे से निकालना बड़ी चुनौती थी. राहत दल ने 3 घंटे की मशक्कत के बाद दोनों घायलों को मलबे से सुरक्षित निकाल लिया. आसपास के रहवासियों ने बताया कि यह मार्केट 50 साल से ज्यादा पुराना है. लेकिन दुकान जर्जर होने के बावजूद नगर निगम के अधिकारी उसकी सुध नहीं ले रहे हैं.

Gwalior Market shop collapsed, 50 year old shop collapsed, Two people buried, Rescued for three hours

ग्वालियर। जर्जर दुकान ढहने के बाद नगर निगम के अफसरों की पोल खुल गई. अब निगम अफ़सर 48 घंटे के नोटिस देकर मार्केट खाली कराने और शहर की जर्जर बिल्डिंग्स का नए सिरे से मुआयना करने की बात जरूर कह रहे हैं. बता दें कि सोमवार देर शाम को मुरार के अल्पना टॉकीज चौराहे पर नगर निगम के भगत सिंह आजाद मार्केट में बनी महादेव इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान की छत गिर गई. छत गिरते ही दुकान संचालक किसी तरह बाहर निकल आया.

50 साल पुरानी जर्जर मार्केट की दुकान की छत गिरने से दो लोग दबे

हादसा होते ही मौके पर जुटी भीड़ : हादसे के दौरान दुकान में बैठे शंकर विश्वकर्मा और घनश्याम विश्वकर्मा नामक दो मजदूर मलबे में दब गए. दुकान की छत गिरने की खबर लगते ही मुरार थाना पुलिस मौके पर पहुंची. मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासनिक अमला और राहत कार्य करने वाले दल के लोगों के अलावा जनप्रतिनिधि भी वहां पहुंच गए. मलबे में दबे शंकर और घनश्याम का रेस्क्यू करने के लिए नगर निगम का अमला और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची.

भाजपा नेता की जर्जर इमारत गिराते समय हुआ हादसा, मलबे में दबकर मजदूर की मौत

50 साल से ज्यादा पुराना है मार्केट : नगर निगम की इस मार्केट की दुकानें जर्जर हैं. लिहाजा दोनों घायलों को मलबे से निकालना बड़ी चुनौती थी. राहत दल ने 3 घंटे की मशक्कत के बाद दोनों घायलों को मलबे से सुरक्षित निकाल लिया. आसपास के रहवासियों ने बताया कि यह मार्केट 50 साल से ज्यादा पुराना है. लेकिन दुकान जर्जर होने के बावजूद नगर निगम के अधिकारी उसकी सुध नहीं ले रहे हैं.

Gwalior Market shop collapsed, 50 year old shop collapsed, Two people buried, Rescued for three hours

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.