ETV Bharat / state

MP First Yogavan: एमपी का पहला आधुनिक योगवन, जहां योग करते समय होगा जंगल का एहसास, संगीत और हेल्दी फ्रूट्स की भी व्यवस्था

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 19, 2023, 10:55 PM IST

ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय ने स्वस्थ जीवन बनाने के लिए एक प्लान तैयार किया है. इस प्लान में विश्वविद्यालय प्रबंधन कैंपस के अंदर एक योगवन तैयार कराएगा. जहां योग के साथ लोग संगीत का लुत्फ भी उठा सकेंगे.

MP First Yogavan
एमपी का पहला आधुनिक योगवन
एमपी का पहला आधुनिक योगवन

ग्वालियर। इस समय भाग दौड़ की जिंदगी में योग हर व्यक्ति के जीवन का हिस्सा हो गया है. यही वजह है कि जीवन को स्वस्थ बनाने के लिए योग को विशेष महत्व दिया जा रहा है. इसी के चलते मध्य प्रदेश में एक ऐसा अत्याधुनिक "योगवन" तैयार हो रहा है. जिसमें योग करने वाले लोगों को वन यानी जंगल जैसा माहौल मिलेगा. मध्य प्रदेश में पहली बार यह योग वन जीवाजी विश्वविद्यालय के कैंपस में तैयार किया जाएगा. इस योग वन में आने वाले लोग योग के साथ-साथ संगीत का भी लुत्फ उठा सकेंगे. इसके अलावा यहां विशेष रूप से पावर स्विच डिजाइन किए जाएंगे. जहां अपना लैपटॉप कनेक्ट कर आप देख-देख कर योग अभ्यास कर सकेंगे.

विश्वविद्यालय कैंपस के अंदर योगवन बनाने की तैयारी: मध्य प्रदेश की जीवाजी विश्वविद्यालय के कैंपस में लगभग 2 करोड़ की लागत में प्रदेश का यह पहला योग वन तैयार किया जा रहा है. यह योगवन लगभग 6 बीघा में तैयार होगा. जिसमें लगभग एक साथ 500 से अधिक लोग योग कर सकते हैं. जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलपति अविनाश तिवारी ने बताया है कि "यह विश्वविद्यालय का एक ड्रीम प्रोजेक्ट है. अक्सर देखा जाता है कि लोग सुबह के वक्त सैकड़ों की संख्या में सड़कों पर योग करते हुए दिखाई देते हैं. जहां पर प्रदूषण के साथ-साथ ध्वनि प्रदूषण परेशान करता है. ऐसे में जीवाजी विश्वविद्यालय प्रबंधन ने प्लान तैयार किया है, जहां कैंपस के अंदर ही अत्याधुनिक योग वन तैयार हो रहा है. जहां आने वाले लोगों को पूरी सुविधा मिलेगी.

संगीत के साथ फ्रूट्स और ड्राई फ्रूट्स के होंगे स्टॉल: इस योग वन में साफ सफाई के साथ-साथ इसे पूरी तरह आधुनिक तरीके से तैयार किया जा रहा है. इस योग वन में काफी कुछ खास चीज होगी. जो कहीं ना कहीं छात्रों और शहर वासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगी. इस योग वन को पेड़ पौधों से सजाया जाएगा. इसके साथ ही छोटी सी कृत्रिम झील भी बनकर तैयार होगी. जो बिल्कुल ऐसा एहसास दिलाएगा कि मानो आप प्रकृति की गोद में बैठकर योग अभ्यास कर रहे हैं. इस योग वन में संगीत भी सुनाई देगा, ताकि आने वाले लोग योग के साथ-साथ संगीत का भी आनंद उठा सकें. इसके अलावा इस योग वन में फ्रूट्स स्टॉल और ड्राई फ्रूट्स के स्टॉल तैयार किए जाएंगे. जो पूरी तरह प्रोटीन युक्त और अन्य विटामिन से भरपूर होंगे.

ये भी पढ़ें...

डिजिटल योगवन बनाने की तैयारी: जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलपति अविनाश तिवारी ने बताया है कि "यह मध्य प्रदेश में इकलौता ऐसा आधुनिक योग वन तैयार किया जा रहा है. जिसमें योग के साथ-साथ लोग हेल्दी फ्रूट्स और भरपूर विटामिन ले सकेंगे. इस योग वन संगीत के अलावा मोबाइल और लैपटॉप चार्जिंग करने की सुविधा होगी. आने वाले लोग योग करते समय अपने मोबाइल और लैपटॉप को चार्जिंग कर सकते हैं. हमारा उद्देश्य है कि इस योगवन को पूरी तरह से डिजिटल किया जाएगा. आने वाले लोगों को यह एहसास हो सके कि वह पूरी तरह यहां पर योग करने के लिए आए हैं. जहां शांति और सुकून का अहसास होगा.

एमपी का पहला आधुनिक योगवन

ग्वालियर। इस समय भाग दौड़ की जिंदगी में योग हर व्यक्ति के जीवन का हिस्सा हो गया है. यही वजह है कि जीवन को स्वस्थ बनाने के लिए योग को विशेष महत्व दिया जा रहा है. इसी के चलते मध्य प्रदेश में एक ऐसा अत्याधुनिक "योगवन" तैयार हो रहा है. जिसमें योग करने वाले लोगों को वन यानी जंगल जैसा माहौल मिलेगा. मध्य प्रदेश में पहली बार यह योग वन जीवाजी विश्वविद्यालय के कैंपस में तैयार किया जाएगा. इस योग वन में आने वाले लोग योग के साथ-साथ संगीत का भी लुत्फ उठा सकेंगे. इसके अलावा यहां विशेष रूप से पावर स्विच डिजाइन किए जाएंगे. जहां अपना लैपटॉप कनेक्ट कर आप देख-देख कर योग अभ्यास कर सकेंगे.

विश्वविद्यालय कैंपस के अंदर योगवन बनाने की तैयारी: मध्य प्रदेश की जीवाजी विश्वविद्यालय के कैंपस में लगभग 2 करोड़ की लागत में प्रदेश का यह पहला योग वन तैयार किया जा रहा है. यह योगवन लगभग 6 बीघा में तैयार होगा. जिसमें लगभग एक साथ 500 से अधिक लोग योग कर सकते हैं. जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलपति अविनाश तिवारी ने बताया है कि "यह विश्वविद्यालय का एक ड्रीम प्रोजेक्ट है. अक्सर देखा जाता है कि लोग सुबह के वक्त सैकड़ों की संख्या में सड़कों पर योग करते हुए दिखाई देते हैं. जहां पर प्रदूषण के साथ-साथ ध्वनि प्रदूषण परेशान करता है. ऐसे में जीवाजी विश्वविद्यालय प्रबंधन ने प्लान तैयार किया है, जहां कैंपस के अंदर ही अत्याधुनिक योग वन तैयार हो रहा है. जहां आने वाले लोगों को पूरी सुविधा मिलेगी.

संगीत के साथ फ्रूट्स और ड्राई फ्रूट्स के होंगे स्टॉल: इस योग वन में साफ सफाई के साथ-साथ इसे पूरी तरह आधुनिक तरीके से तैयार किया जा रहा है. इस योग वन में काफी कुछ खास चीज होगी. जो कहीं ना कहीं छात्रों और शहर वासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगी. इस योग वन को पेड़ पौधों से सजाया जाएगा. इसके साथ ही छोटी सी कृत्रिम झील भी बनकर तैयार होगी. जो बिल्कुल ऐसा एहसास दिलाएगा कि मानो आप प्रकृति की गोद में बैठकर योग अभ्यास कर रहे हैं. इस योग वन में संगीत भी सुनाई देगा, ताकि आने वाले लोग योग के साथ-साथ संगीत का भी आनंद उठा सकें. इसके अलावा इस योग वन में फ्रूट्स स्टॉल और ड्राई फ्रूट्स के स्टॉल तैयार किए जाएंगे. जो पूरी तरह प्रोटीन युक्त और अन्य विटामिन से भरपूर होंगे.

ये भी पढ़ें...

डिजिटल योगवन बनाने की तैयारी: जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलपति अविनाश तिवारी ने बताया है कि "यह मध्य प्रदेश में इकलौता ऐसा आधुनिक योग वन तैयार किया जा रहा है. जिसमें योग के साथ-साथ लोग हेल्दी फ्रूट्स और भरपूर विटामिन ले सकेंगे. इस योग वन संगीत के अलावा मोबाइल और लैपटॉप चार्जिंग करने की सुविधा होगी. आने वाले लोग योग करते समय अपने मोबाइल और लैपटॉप को चार्जिंग कर सकते हैं. हमारा उद्देश्य है कि इस योगवन को पूरी तरह से डिजिटल किया जाएगा. आने वाले लोगों को यह एहसास हो सके कि वह पूरी तरह यहां पर योग करने के लिए आए हैं. जहां शांति और सुकून का अहसास होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.