ग्वालियर। ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने दावा किया है कि इस बार भी भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बना रही है. जिस तरीके से जनआशीर्वाद यात्रा को आशीर्वाद देने के लिए जनता बाहर आ रही है, यही जीत का प्रत्यक्ष प्रमाण है. जिस तरीके से ग्वालियर में विकास की कई सौगातें जनता को शिवराज सरकार और यहां की नेताओं द्वारा दी गई हैं, उनसे जनता काफी खुश है. ग्वालियर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट, एलिवेटेड रोड, इंटरनेशनल स्टेडियम के साथ ही दर्जनों ऐसे बड़े विकास कार्य हुए, जिससे जिले की तस्वीर पूरी तरह बदल चुकी है.
कांग्रेस के पास मुद्दा ही नहीं : मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर का कहना है कि जनता फिर से बीजेपी को आशीर्वाद दे रही है. ग्वालियर में महाराज भाजपा और नाराज भाजपा के बीच चल ही गुटबाजी को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास कुछ कहने के लिए बचा नहीं है. कांग्रेस लोगों को गुमराह कर रही है. शहर की सड़कों से लेकर तमाम सुविधाएं लोगों को दी जा रही हैं, लेकिन कांग्रेस की नजर गड्डों पर है. इसलिए जब उन्हें रास्ते में कोई एक गड्ढा मिल जाता है तो उसी का फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर भेजकर उसे मुद्दा बनाने की कोशिश करती है.
क्षेत्र में विकास कार्यों की सौगात : ऊर्जा मंत्री तोमर का कहना है कि इससे पहले यह सेवक सड़क और पानी के लिए ही लड़ता था और कई बार जेल भी जा चुका हूं. जब से मैं मंत्री बना हूं, तब से लेकर मेरी विधानसभा क्षेत्र में 80 से 90% विकास कार्य पूरा हुए हैं. सड़कों से लेकर पानी की समस्या लगभग पूरी तरह दूर हो चुकी है. ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर का कहना है कि जब वह विपक्ष में थे तो सड़क पर बैठकर समस्या का समाधान किया या फिर जेल जाना पसंद किया.
ये खबरें भी पढ़ें... |
बीजेपी में कोई गुटबाजी नहीं : प्रद्युमन सिंह तोमर का कहना है कि वह कांग्रेस की तरह दिखावा नहीं करते. इसके अलावा जब ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर से पूछा गया कि सिंधिया और तोमर के बीच चल रही गुटबाजी को लेकर आप क्या कहेंगे तो उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है. हर कार्यक्रम में चाहे वह सिंधिया का कार्यक्रम हो या फिर नरेंद्र सिंह तोमर का हो, उनमें सभी के कार्यकर्ता शामिल होते हैं. सभी कार्यकर्ताओं का मकसद सिर्फ भारतीय जनता पार्टी और कमल का फूल है.