ग्वालियर। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने गुरुवार को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. वहीं भाजपा प्रत्याशियों की पहली सूची जारी होने आने के बाद अब पार्टी में बगावत के सुर देखने को मिल रहे हैं. डिंडौरी के बाद अब जिला मुरैना की सबलगढ़ विधानसभा सीट को लेकर भी बगावती तेवर देखने को मिले हैं. यहां से बीजेपी के प्रदेश मंत्री रणवीर रावत दावेदारी कर रहे थे, लेकिन उनका टिकट काट कर सरला रावत को टिकट दे दिया गया है. जिससे नाराज होकर रणवीर रावत के बेटे आदित्य रावत ने सोशल मीडिया पर पार्टी के खिलाफ मैसेज वायरल कर दिया. जिससे मामला गरमा गया है. मामले को कंट्रोल करने के लिए बीजेपी के प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के घर पर एक बैठक बुलाई गई. जिसमें हितानंद शर्मा, नरेंद्र सिंह तोमर और रणवीर रावत के बीच लगभग 20 मिनिट तक बंद कमरे में बैठक हुई.
तोमर बोले-घर का मामला हम सुलझा लेंगे: पार्टी में उठ रहे बगावती सुर को लेकर नरेंद्र सिंह तोमर ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा हमारे घर का मामला है, हम निपट लेंगे. साथ ही नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित राजनीतिक दल है, पार्टी प्रक्रिया के अनुसार चलती है. भारतीय जनता पार्टी चुनाव की तैयारी में लगी हुई है. चयन की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो चुकी है और विधानसभा चुनाव को लेकर सम्मेलन पूरे प्रदेश में 200 से अधिक संपन्न हो चुके हैं. रविवार को प्रदेश कार्य समिति की बड़ी बैठक ग्वालियर में होने वाली है. जिसमें काफी बड़ी संख्या में लोग आने वाले हैं. पार्टी कार्यकर्ता पूरी दम से मेहनत करेंगे और कांग्रेस को परास्त करके भाजपा की बहुमत की सरकार बनाने में सफल होंगे.
ट्वीट पर बीजेपी नेता रणवीर रावत ने दी सफाई: इसके साथ पूर्व सीएम कमलनाथ के जारी आरोप पत्र को लेकर नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कांग्रेस के पास ना ही कोई चार्जशीट है ना ही कोई मुद्दा है, बिना बुनियाद के कांग्रेस दुष्प्रचार कर के चुनाव लड़ रही है. बीजेपी केंद्र में भी सरकार में हैं राज्य में भी सरकार में है, जन कल्याण विकास के साथ गरीब कल्याण के अद्भुत काम बीजेपी की सरकारों ने किया है. कांग्रेस के आरोप पत्र के बाद अब हम भी अपना रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगे. वहीं रणवीर रावत ने बेटे द्वारा किए गए पोस्ट पर सफाई देते हुए कहा कि जो पोस्ट डाली गई थी, उसको डिलीट कर दिया गया है, मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूं. बता दें गुरुवार को बीजेपी ने पहली सूची जारी करते हुए 39 प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है.