ग्वालियर। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बजरंग दल को लेकर बड़ा बयान दिया था. उस पर बीजेपी के प्रदेश महामंत्री भगवान दास सबनानी ने कहा कि उन्होंने खुद कहा है कि "बजरंग दल में बहुत अच्छे कार्यकर्ता हैं. असल में दिग्विजय सिंह को दृष्टि का दोष है. इसलिए उन्हें ध्यान में आ गया है कि यह सब चीज अब नहीं चल सकती है. मध्य प्रदेश शांति का टापू है. इसलिए अब दिग्विजय सिंह को लग रहा है कि उनके बोलने से कुछ गलती हुई है. इसलिए उन्होंने सबके सामने सफाई दी."
सिमी और बजरंग दल में जमीन आसमान का अंतर: प्रदेश महामंत्री भगवान दास ने दिग्विजय सिंह के बयान को लेकर कहा है कि "सिमी और बजरंग दल में जमीन आसमान का अंतर है. सिमी एक आतंकवादी संगठन है और बजरंग दल राष्ट्रवादी है. वह राष्ट्र को समर्पित है और राष्ट्र के लिए कार्य करता है. अभी हाल में ही मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बयान दिया था कि सरकार आने पर बजरंग दल को बैन नहीं करेंगे, क्योंकि इसमें कुछ अच्छे कार्यकर्ता भी हैं. दिग्विजय सिंह के इस बयान को लेकर मध्य प्रदेश में सियासत गरमाई हुई है और बीजेपी और कांग्रेस की तरफ से एक के बाद एक बयान शुरू हो रहे हैं."
दिग्विजय सिंह ने क्या कहा था: भोपाल में मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा था कि 'अगर हम मध्य प्रदेश में चुनाव जीतते हैं तो हम बजरंग दल पर प्रतिबंध नहीं लगाएंगे, क्योंकि बजरंग दल में कुछ अच्छे लोग भी हैं. लेकिन हम दंगों या हिंसा में शामिल होने वाले को नहीं बख्शेंगे'.
कर्नाटक में कांग्रेस ने कही थी बैन की बात: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने बजरंग दल पर बैन की बात कही थी. तब इस मुद्दे पर देश में काफी चर्चा और राजनीति गरमाई हुई थी. मामला इतना बढ़ा था कि एक रैली में पीएम मोदी ने भी इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि 'ये वही कांग्रेस है जिसने पहले श्रीराम को लॉकर में बंद किया. अब बजरंग बली को बंद करने की बात कर रहे हैं'.