ETV Bharat / state

MP Election 2023: कर्नाटक चुनाव की तरह ही MP में 'अमूल दूध' के खिलाफ मुहिम चलाएगी Congress - मध्यप्रदेश में अमूल दूध के खिलाफ मुहिम

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अब शिवराज सरकार पर भ्रष्टाचार के मुद्दे पर आक्रामक है. इसके साथ ही कर्नाटक चुनाव में 'अमूल दूध' के मुद्दे की कामयाबी को देखते हुए कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में भी इसे मुद्दा बनाने की तैयार कर ली है. नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविंद सिंह ने ग्वालियर में कहा कि गुजरात के अमूल दूध का वर्चस्व मध्यप्रदेश में स्थापित करने के लिए सांची दुग्ध संघ को बंद करने की साजिश बीजेपी सरकार कर रही है.अमूल दूध के खिलाफ कांग्रेस मुहिम चलाएगी.

MP Election 2023
मध्यप्रदेश में अमूल दूध के खिलाफ मुहिम चलाएगी कांग्रेस
author img

By

Published : May 30, 2023, 2:33 PM IST

मध्यप्रदेश में अमूल दूध के खिलाफ मुहिम चलाएगी कांग्रेस

ग्वालियर। नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविंद सिंह कहा कि मध्य प्रदेश के किसानों, दुग्ध उत्पादकों और और एमपी दुग्ध संघ और सांची को बर्बाद करने की बड़ी साजिश के तहत काम किया जा रहा है. साजिश ये है कि गुजरात के अमूल को मध्यप्रदेश में खुला मैदान मिल जाए. गुजरात के अमूल को बढ़ावा देने के लिए एक साजिश के तहत प्रदेश की सांची को तबाह करने की कोशिश की जा रही है. इनकी दुग्ध उत्पादक सोसायटियों को बंद किया जा रहा है. किसानों को पैसे नहीं मिल रहे हैं. विपणन के लिये नीतिगत निर्णय नहीं हो रहे हैं.

एमपी के पशुपालकों के खिलाफ साजिश : डॉ.गोविंद सिंह ने कहा कि एमपी के पशुपालकों और सांची से जुड़े नौजवानों को रोजगार से अलग करने की बड़ी साजिश के पीछे गुजरात का दबाव है ताकि सांची को खत्म कर अमूल को स्थापित किया जा सके. उन्होंने कहा कि इसी षड्यंत्र में अब तक बड़ी संख्या में दुग्ध उत्पादक किसानों और नौजवानों के रोजगार छिन चुके हैं. अगर यही हाल रहा तो एक वर्ष के भीतर एमपी की पहचान बन चुके सांची के दूध, दही, घी और पेड़े देखने को भी नहीं मिलेंगे. दुर्भाग्य ये है कि यह सब गुजरात को खुश करने के लिए एमपी की सरकार कर रही है. गौरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस ने अमूल को लेकर बड़ा मुद्दा बनाया था.

महाकाल लोक निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप : उज्जैन स्थित महाकाल लोक में आंधी चलने के दौरान सप्तऋषियों की मूर्तियां टूटने को लेकर कांग्रेस लगातार शिवराज सरकार पर हमले कर रही है. नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविंद सिंह ने एक बार फिर शिवराज सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. डॉ.गोविंद सिंह ने कहा है कि महाकाल लोक में मूर्तियों के नाम पर भ्रष्टाचार हुआ है. पवन पुत्र हनुमान जी ने ऐसी हवा चलाई कि भ्रष्टाचार की मूर्तियां टूट गईं. उन्होंने कहा है कि शिवराज सरकार धर्म के नाम पर प्रदेश को लूटने का काम कर रही है. पहले भी नर्मदा परिक्रमा में पेड़ लगाए, उसमें भी करोड़ों का घोटाला सामने आया था.

मोदी सरकार पर भी हमला : नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार और मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार धर्म के नाम पर बेतहाशा भ्रष्टाचार कर रही है. इनके पाप का घड़ा भर चुका है. इसलिए पवनपुत्र हनुमान जी शंकर की का अपमान नहीं सह पाए और उन्होंने पवन के ढेर से दिखा दिया कि जो मूर्तियां लगी हैं, वह नकली हैं. इसमें भी सबसे बड़ा घोटाला किया गया है. मैं सनातन धर्म के प्रेमियों को अपील करता हूं कि इस सरकार के मुखिया शिवराज और मोदी को सजा देना जरूरी है.

मध्यप्रदेश में अमूल दूध के खिलाफ मुहिम चलाएगी कांग्रेस

ग्वालियर। नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविंद सिंह कहा कि मध्य प्रदेश के किसानों, दुग्ध उत्पादकों और और एमपी दुग्ध संघ और सांची को बर्बाद करने की बड़ी साजिश के तहत काम किया जा रहा है. साजिश ये है कि गुजरात के अमूल को मध्यप्रदेश में खुला मैदान मिल जाए. गुजरात के अमूल को बढ़ावा देने के लिए एक साजिश के तहत प्रदेश की सांची को तबाह करने की कोशिश की जा रही है. इनकी दुग्ध उत्पादक सोसायटियों को बंद किया जा रहा है. किसानों को पैसे नहीं मिल रहे हैं. विपणन के लिये नीतिगत निर्णय नहीं हो रहे हैं.

एमपी के पशुपालकों के खिलाफ साजिश : डॉ.गोविंद सिंह ने कहा कि एमपी के पशुपालकों और सांची से जुड़े नौजवानों को रोजगार से अलग करने की बड़ी साजिश के पीछे गुजरात का दबाव है ताकि सांची को खत्म कर अमूल को स्थापित किया जा सके. उन्होंने कहा कि इसी षड्यंत्र में अब तक बड़ी संख्या में दुग्ध उत्पादक किसानों और नौजवानों के रोजगार छिन चुके हैं. अगर यही हाल रहा तो एक वर्ष के भीतर एमपी की पहचान बन चुके सांची के दूध, दही, घी और पेड़े देखने को भी नहीं मिलेंगे. दुर्भाग्य ये है कि यह सब गुजरात को खुश करने के लिए एमपी की सरकार कर रही है. गौरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस ने अमूल को लेकर बड़ा मुद्दा बनाया था.

महाकाल लोक निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप : उज्जैन स्थित महाकाल लोक में आंधी चलने के दौरान सप्तऋषियों की मूर्तियां टूटने को लेकर कांग्रेस लगातार शिवराज सरकार पर हमले कर रही है. नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविंद सिंह ने एक बार फिर शिवराज सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. डॉ.गोविंद सिंह ने कहा है कि महाकाल लोक में मूर्तियों के नाम पर भ्रष्टाचार हुआ है. पवन पुत्र हनुमान जी ने ऐसी हवा चलाई कि भ्रष्टाचार की मूर्तियां टूट गईं. उन्होंने कहा है कि शिवराज सरकार धर्म के नाम पर प्रदेश को लूटने का काम कर रही है. पहले भी नर्मदा परिक्रमा में पेड़ लगाए, उसमें भी करोड़ों का घोटाला सामने आया था.

मोदी सरकार पर भी हमला : नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार और मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार धर्म के नाम पर बेतहाशा भ्रष्टाचार कर रही है. इनके पाप का घड़ा भर चुका है. इसलिए पवनपुत्र हनुमान जी शंकर की का अपमान नहीं सह पाए और उन्होंने पवन के ढेर से दिखा दिया कि जो मूर्तियां लगी हैं, वह नकली हैं. इसमें भी सबसे बड़ा घोटाला किया गया है. मैं सनातन धर्म के प्रेमियों को अपील करता हूं कि इस सरकार के मुखिया शिवराज और मोदी को सजा देना जरूरी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.