ग्वालियर: ग्वालियर के थाटीपुर कॉलोनी स्थित सरकारी क्वार्टर में रहने वाली एक महिला धोखाधड़ी का शिकार हुई है. उसे आरोपी सौरभ राणा ने अपनी नई फर्म में भागीदार बनाने के नाम पर 16 लाख रुपए का चूना लगा दिया. महिला कई दिनों से अपने कथित भागीदार से बिजनेस में पार्टनर बनाने अथवा पैसे लौटाने को लेकर दबाव बना रही थी. लेकिन सौरभ लगातार टालमटोल कर रहा था. पुलिस ने आरोपी सौरभ के खिलाफ पीड़ित महिला की शिकायत पर धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.
आरोपी की तलाश जारी: एडिशनल एसपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने बताया, 'त्यागी नगर निवासी पीड़ित रोशनी पुत्री रविंद्र खटके के साथ उनके पड़ोस में रहने वाले सौरभ राणा ने धोखाधड़ी की इस वारदात को अंजाम दिया है. इस पूरे मामले में जांच की जा रही है. फरार आरोपी की तलाश जारी है."
शिवपुरी में बच्ची के साथ दुष्कर्म, खेत में फेंका शव: शिवपुरी जिले में करैरा थाना इलाके के बडेरा में 6 साल की बच्ची मां के साथ कथा सुनने गई थी. इसी बीच किसी ने उसका अपहरण कर लिया. सरसों के खेत में ले जाकर आरोपी ने पहले मासूम के साथ दुष्कर्म किया, फिर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. लाश को सरसों के खेत में फेंक दिया. घटना के विरोध में ओबीसी महासभा के सैकड़ों कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए. महासभा के जिला महासचिव मोहर सिंह लोधी के नेतृत्व में लोगों ने राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन अधिकारी को सौंपा. महासभा ने मृतक के परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी देने और 1 करोड़ रुपए की सहायता राशि तत्काल उपलब्ध कराए जाने की मांग की है. ओबीसी महासभा के कार्यकर्ताओं ने बताया कि क्षेत्र में शराब के ठेकेदार शासन से 1 दुकान का लाइसेंस लेकर गांव में कई जगहों पर खुलेआम शराब बिकवा रहे हैं. इससे नाबालिग भी शराब पीने के आदी हो रहे हैं. पुलिस इन लोगों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाए.