ग्वालियर। विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही माहौल गर्म होना शुरू हो गया है. ताजा मामला ग्वालियर के भितरवार विधानसभा क्षेत्र के पार गांव का है. आरोप है कि कांग्रेस के वर्तमान विधायक लाखन सिंह यादव के भतीजे गजेन्द्र यादव ने क्षेत्र के प्रजापति समाज के एक ग्रामीण भूमि स्वामी की जमीन को जबरन हथियाने का प्रयास किया. जब भूमि स्वामी अपने खेत पर जुताई करने गया तो विधायक का भतीजा अपने लोगों के साथ वहां पहुंचा और भूमि स्वामी से विवाद करने लगा.
हमला करने का आरोप : आरोप है कि विधायक के भतीजे ने कुछ लोगों के साथ उन पर हमला कर दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई भी शुरू कर दी है. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद प्रजापति समाज में विधायक के प्रति काफी आक्रोश देखा जा रहा है. प्रजापति समाज के लोगों ने बीते शुक्रवार को प्रतिनिधिमंडल के साथ पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल से मुलाकात की और इस मामले में हस्तक्षेप कर उचित कार्रवाई की गुहार लगाई.
क्यों बढ़ा विवाद : उल्लेखनीय है कि प्रजापति समाज के भितरवार जनपद के उपाध्यक्ष जगमोहन प्रजापति पूर्व में विधायक लाखन सिंह के साथ कांग्रेस में काम करते थे किंतु जब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा ज्वाइन की, तब उनके साथ जगमोहन प्रजापति ने भी भाजपा ज्वाइन कर ली. इसके बाद जगमोहन और वर्तमान विधायक लखन सिंह यादव के बीच दूरियां बढ़ गईं. जब जगमोहन ने अपनी भतीजी के नाम पिछले साल ग्राम बनवार में यह जमीन खरीदी तो लाखन सिंह समर्थक उन्हें परेशान करने लगे.