ETV Bharat / state

मोहन कैबिनेट में नहीं चला सिंधिया का जादू, ग्वालियर से दो समर्थक को ही बनवा पाए मंत्री - 2 सिंधिया समर्थक मंत्री बने

2 Scindia Supporters Cabinet Minister: एमपी के मंत्रिमंडल गठन में चंबल अंचल से 4 मंत्री बनाए गए हैं. जिसमें दो सिंधिया समर्थकों के मंत्रिमंडल में जगह मिली है.

2 Scindia supporters cabinet minister
दो सिंधिया समर्थक बने मंत्री
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 25, 2023, 5:43 PM IST

ग्वालियर। मध्य प्रदेश में आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की नई टीम तैयार हो गई है. मोहन के मंत्रिमंडल की टीम में ग्वालियर से दो सिंधिया समर्थकों को मंत्री बनाया गया है. जिसमें एक प्रद्युम्न सिंह तोमर और नारायण सिंह कुशवाहा को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. प्रद्युम्न सिंह तोमर इससे पहले भी शिवराज सरकार में ऊर्जा मंत्री थे, तो वहीं नारायण सिंह कुशवाह गृहराज्य मंत्री रहे हैं.

अनोखे अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले प्रद्युमन सिंह: अपने अलग अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले प्रद्युमन सिंह तोमर को एक बार फिर मोहन यादव की सरकार में जगह मिली है. उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. इससे पहले प्रद्युम्न सिंह तोमर शिवराज सरकार में ऊर्जा मंत्री थे. इस दौरान वह हमेशा अपने अनोखे अंदाज के लिए सुर्खियों में रहे हैं. इस दौरान वह हमेशा जनता के बीच रहे. यही कारण है कि वह इस विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीतकर आए और अब सीएम मोहन यादव की टीम में उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया है.

2 Scindia supporters cabinet minister
प्रद्युम्न सिंह तोमर

5 विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं तोमर: मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अब तक ग्वालियर विधानसभा से कुल 5 विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं. जिनमें से 2008, 2018, 2020 और 2023 के विधानसभा चुनाव में जीत कर आए हैं. मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर साल 2018 में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद कमलनाथ सरकार को गिराकर सिंधिया के साथ भाजपा में शामिल हुए. उसके बाद 2020 के उपचुनाव में जीत कर शिवराज सरकार में उन्हें ऊर्जा मंत्री बनाया गया. उसके बाद साल 2023 के विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीतने के बाद फिर से उन्हें मंत्री बनाया गया है.

कौन हैं नारायण कुशवाह: ग्वालियर से मंत्री प्रद्युम्न सिंह के अलावा ग्वालियर दक्षिण विधानसभा से विधायक बने नारायण सिंह कुशवाहा को मोहन यादव की टीम में कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. नारायण सिंह कुशवाह अब तक 5 बार विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं. जिनमें से वह तीन चुनाव लगातार जीते हैं और शिवराज सरकार में उन्हें गृह राज्य मंत्री बनाया गया. इसके बाद वह 2018 के विधानसभा चुनाव हारे फिर 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रवीण पाठक को हराकर वह विधायक बने. अब सीएम डॉक्टर मोहन यादव की सरकार में उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. नारायण सिंह कुशवाह सहज और सरल OBC चेहरा माने जाते हैं.

दोनों माने जाते हैं सिंधिया समर्थक: ग्वालियर की दोनों मंत्री बने प्रद्युम्न सिंह तोमर और नारायण सिंह कुशवाहा सिंधिया समर्थक माने जाते हैं. मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर कट्टर सिंधिया समर्थक हैं और वह कमलनाथ सरकार को गिराकर उनके साथ भाजपा में शामिल हुए थे. वहीं नारायण सिंह कुशवाहा पहले केंद्रीय मंत्री रहे. नरेंद्र सिंह तोमर की समर्थक थे, लेकिन अब बताया जा रहा है कि वह सिंधिया के पाले में आ गए हैं. इस चुनाव में केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने उनकी मदद की थी. साथ ही उनके समर्थन में जमकर प्रचार प्रसार भी किया.

यहां पढ़ें...

ग्वालियर चंबल अंचल 4 विधायक बने केबिनेट मंत्री: सीएम डॉक्टर मोहन यादव की टीम में ग्वालियर चंबल अंचल से 4 मंत्री बनाए गए हैं. जिसमें प्रद्युम्न सिंह तोमर, नारायण सिंह कुशवाहा, एंदल सिंह कंसाना और राकेश शुक्ला शामिल हैं. इससे पहले 2020 के उपचुनाव में शिवराज सरकार बनने के बाद यहां से 8 मंत्री थे, लेकिन अबकी बार सीएम मोहन यादव की टीम में ग्वालियर चंबल अंचल से सिर्फ के चार मंत्री बनाए गए हैं.

ग्वालियर। मध्य प्रदेश में आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की नई टीम तैयार हो गई है. मोहन के मंत्रिमंडल की टीम में ग्वालियर से दो सिंधिया समर्थकों को मंत्री बनाया गया है. जिसमें एक प्रद्युम्न सिंह तोमर और नारायण सिंह कुशवाहा को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. प्रद्युम्न सिंह तोमर इससे पहले भी शिवराज सरकार में ऊर्जा मंत्री थे, तो वहीं नारायण सिंह कुशवाह गृहराज्य मंत्री रहे हैं.

अनोखे अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले प्रद्युमन सिंह: अपने अलग अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले प्रद्युमन सिंह तोमर को एक बार फिर मोहन यादव की सरकार में जगह मिली है. उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. इससे पहले प्रद्युम्न सिंह तोमर शिवराज सरकार में ऊर्जा मंत्री थे. इस दौरान वह हमेशा अपने अनोखे अंदाज के लिए सुर्खियों में रहे हैं. इस दौरान वह हमेशा जनता के बीच रहे. यही कारण है कि वह इस विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीतकर आए और अब सीएम मोहन यादव की टीम में उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया है.

2 Scindia supporters cabinet minister
प्रद्युम्न सिंह तोमर

5 विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं तोमर: मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अब तक ग्वालियर विधानसभा से कुल 5 विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं. जिनमें से 2008, 2018, 2020 और 2023 के विधानसभा चुनाव में जीत कर आए हैं. मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर साल 2018 में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद कमलनाथ सरकार को गिराकर सिंधिया के साथ भाजपा में शामिल हुए. उसके बाद 2020 के उपचुनाव में जीत कर शिवराज सरकार में उन्हें ऊर्जा मंत्री बनाया गया. उसके बाद साल 2023 के विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीतने के बाद फिर से उन्हें मंत्री बनाया गया है.

कौन हैं नारायण कुशवाह: ग्वालियर से मंत्री प्रद्युम्न सिंह के अलावा ग्वालियर दक्षिण विधानसभा से विधायक बने नारायण सिंह कुशवाहा को मोहन यादव की टीम में कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. नारायण सिंह कुशवाह अब तक 5 बार विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं. जिनमें से वह तीन चुनाव लगातार जीते हैं और शिवराज सरकार में उन्हें गृह राज्य मंत्री बनाया गया. इसके बाद वह 2018 के विधानसभा चुनाव हारे फिर 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रवीण पाठक को हराकर वह विधायक बने. अब सीएम डॉक्टर मोहन यादव की सरकार में उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. नारायण सिंह कुशवाह सहज और सरल OBC चेहरा माने जाते हैं.

दोनों माने जाते हैं सिंधिया समर्थक: ग्वालियर की दोनों मंत्री बने प्रद्युम्न सिंह तोमर और नारायण सिंह कुशवाहा सिंधिया समर्थक माने जाते हैं. मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर कट्टर सिंधिया समर्थक हैं और वह कमलनाथ सरकार को गिराकर उनके साथ भाजपा में शामिल हुए थे. वहीं नारायण सिंह कुशवाहा पहले केंद्रीय मंत्री रहे. नरेंद्र सिंह तोमर की समर्थक थे, लेकिन अब बताया जा रहा है कि वह सिंधिया के पाले में आ गए हैं. इस चुनाव में केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने उनकी मदद की थी. साथ ही उनके समर्थन में जमकर प्रचार प्रसार भी किया.

यहां पढ़ें...

ग्वालियर चंबल अंचल 4 विधायक बने केबिनेट मंत्री: सीएम डॉक्टर मोहन यादव की टीम में ग्वालियर चंबल अंचल से 4 मंत्री बनाए गए हैं. जिसमें प्रद्युम्न सिंह तोमर, नारायण सिंह कुशवाहा, एंदल सिंह कंसाना और राकेश शुक्ला शामिल हैं. इससे पहले 2020 के उपचुनाव में शिवराज सरकार बनने के बाद यहां से 8 मंत्री थे, लेकिन अबकी बार सीएम मोहन यादव की टीम में ग्वालियर चंबल अंचल से सिर्फ के चार मंत्री बनाए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.