ग्वालियर। मध्य प्रदेश में सबसे अधिक सुर्खियों में रहने वाले सिंधिया समर्थक और ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर शहर की खराब सड़कों को लेकर चप्पल त्यागे हुए हैं. ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर कुछ चप्पल त्यागे हुए दो सप्ताह से अधिक का समय हो गया है, अपनी कार्यप्रणाली से चर्चित रहने वाले ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर विपक्ष के निशाने पर भी सबसे अधिक रहते हैं. विपक्ष पार्टी के नेता उन्हें नौटंकीबाज कहती हैं, तो कहीं उन्हें मुंबई फिल्म इंडस्ट्रीज का सबसे बड़ा एक्टर भी बताते हैं और इसका विरोध ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर (mp energy minister pradyuman singh tomar) लगातार झेलते आ रहे हैं. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर से खास बातचीत की, इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर खुलकर अपनी बेबाकी से बात रखी.
सवाल: ऊर्जा मंत्री जी आपको चप्पल छोड़े हुए दो सप्ताह से अधिक समय हो गया, खराब सड़क को लेकर अब क्या परिवर्तन दिखाई दे रहा है.
जबाब: ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने कहा कि, "मुझे चप्पल छोड़े हुए दो सप्ताह से अधिक समय हो गया है और इसका असर अब सड़कों पर दिखाई देने लगा है. शहर की दो बड़ी ऐसी सड़के थी जो सालों से खराब पड़ी हुई थी, उन पर काम चालू है. इसके साथ ही अधिकारियों में भी जनचेतना आई है वह भी लगातार सड़कों को दुरस्त करने में लगे हुए हैं."
सवाल: क्या ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर जब चप्पल पहनेंगे, तब शहर की सभी सड़कें पूरी तरह ठीक हो जाएगी?
जबाब: ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा कि, "मैंने शहर की तीन बड़ी सड़कों को लेकर चप्पल त्यागी हैं, जिन पर मैं होकर गुजरा था, अब उन सड़कों पर काम चालू है. शहर की कई सड़कें ऐसी हैं, जो जर्जर पड़ी है उन पर अब एक्शन लिया जाएगा, तो उन पर भी जल्द काम शुरू होगा. हमारे मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान जी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर जी सभी लगे हुए हैं और ग्वालियर को लगातार विकास के पथ पर ले जा रहे हैं."
सवाल: प्रदेश की खराब सड़कों को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लोगों से माफी मांगी है, क्या लगता है कि इससे प्रदेश की छवि खराब होती जा रही है?
जबाब: प्रद्युमन सिंह तोमर ने कहा कि, "कोई छवि खराब नहीं हुई है, इससे पहले 2003 में आप तस्वीर देखेंगे तो यह नहीं पता था कि सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क है. जब से प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान जी की सरकार आई है, उसके बाद पूरे प्रदेश भर में गांव-गांव तक सड़कों का जाल बिछ गया है और लगातार मध्य प्रदेश प्रगति की राह पर चल रहा है.अगर प्रदेश की जनता को कोई परेशानी होती है तो हमारा सामूहिक नेतृत्व माफी मांगने के लिए तैयार होता है, अभी हाल में ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने प्रदेश को कई सौगातें दी है और प्रदेश में लगातार शिवराज सिंह चौहान जी के नेतृत्व में विकास कार्य तेजी से हो रही है, इसलिए प्रदेश की जनता शिवराज जी को चुनती आ रही है."
सवाल: मध्य प्रदेश में अगले साल विधानसभा का चुनाव है क्या ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर ने तैयारियां शुरू कर दी है.
जबाब: मंत्री तोमर का कहना है कि, "मैंने तैयारियां अभी से शुरू कर दी है, मैंने चुनाव को कभी प्राथमिकता नहीं दी है. ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर को आप हमेशा ही सड़कों पर और लोगों के दरवाजों पर देखा होगा. जब गद्दे पानी की समस्या या बिजली की समस्या होती है तो प्रद्युमन सिंह तोमर रात के 2:00 बजे भी जनता का दरवाजा खटखटाने के लिए पहुंच जाता है."
सवाल: ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर को कांग्रेस नौटंकीबाज कहती है इसको क्या कहेंगे?
जबाब: नौटंकीबाज के बयानों को लेकर लगातार सुर्खियों में रहने वाले ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर का कहना है कि, "मैं कांग्रेसियों से कहना चाहता हूं कि जिस व्यक्ति को उस भावना से देखेंगे, वह उसी रूप में दिखाई देगा. मैं भाग्यशाली हूं कि मेरी नौटंकी जनता के काम आ रही है, नौटंकी करते-करते ग्वालियर में एलिवेटेड रोड बन रही है. यहां प्रदेश का सबसे अच्छा सिविल हॉस्पिटल तैयार हो गया है, शहर में अच्छे पार्क विकसित हो गए हैं. इसके साथ ही कई ऐसी विकास कार्य है जो शहर की जनता को यहां पर मिले हैं, अगर ऐसी नौटंकी से जनता का फायदा होता है तो मैं इस नौटंकी को बार-बार करूंगा."
सवाल: आगामी विधानसभा का चुनाव किसके नेतृत्व में होगा।सीएम शिवराज सिंह चौहान या ज्योतिरादित्य सिंधिया?
जबाब: सवाल का जवाब देते हुए ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर ने कहा कि, "केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया राजनीति में एक अच्छा व्यक्तित्व रखते हैं, निःसंदेह जितनी तारीफ उनकी की जाए वह कम होगी, लेकिन चुनाव किसके नेतृत्व में होगा यह पार्टी का वरिष्ठ नेतृत्व तय करेगा."