ग्वालियर। अपने अलग अंदाज से हमेशा चर्चा में रहने वाले ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह सिंह तोमर अपनी विधानसभा सीट में नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं को मनाने में जुटे हैं. इसी को लेकर एक उनका वीडियो सामने आया है, जिसमें वह मंडल बैठक के दौरान नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ रस्साकशी का खेल खेल रहे हैं. इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने कार्यकर्ताओं के साथ खूब मस्ती भी की.
सारे गिले शिकवे मिटाएं : दरअसल, विधानसभा चुनाव को लेकर ऊर्जा मंत्री अपनी विधानसभा सीट में पूरी तरह सक्रिय हो गए हैं. उनके सामने इस समय सबसे बड़ी चुनौती भाजपा के नाराज कार्यकर्ता हैं और उन्हीं को लेकर अब वह लगातार बैठकें आयोजित कर रहे हैं. सोमवार को ऊर्जा मंत्री ने बैठक आयोजित की. जिसमें बीजेपी के सभी सिंधिया समर्थक और मूल कार्यकर्ताओं को बुलाया गया. बैठक में प्रद्युम्न तोमर ने कहा के आगामी समय में विधानसभा का चुनाव है. ऐसे में हम सबको गिले-शिकवे दूर कर पार्टी के काम में जुट जाना चाहिए.
Also Read: ये खबरें भी पढ़ें... |
हमसे कभी भी मिल सकते हैं : बैठक के दौरान ऊर्जा मंत्री ने कहा कि हो सकता है कि मुझसे या पार्टी से कुछ ऐसी गलतियां हो गई हों, जिससे आप नाराज हो सकते हैं लेकिन सभी गिले-शिकवे को दूर कर हमें अब चुनावी मैदान में आ जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के बिना पार्टी आगे नहीं बढ़ सकती और आपकी ही मेहनत के कारण शहर में विकास निरंतर हो रहा है. जिस कार्यकर्ता को किसी भी तरह की कोई परेशानी है तो वह कभी भी मेरे पास आ सकता है. हम सब मिलकर परेशानियां दूर करने की कोशिश करेंगे.