ग्वालियर। खजुराहो से नवनिर्वाचित सांसद वीडी शर्मा आज अपने घर ग्वालियर पहुंचे, जहां विनय नगर स्थित घर पर अपनी मां के पैर छूकर उन्होंने आशीर्वाद लिया. इस मौके पर बीजेपी के कई कार्यकर्ता और भाजपा नेता भी मौजूद रहे. वी डी शर्मा चुनाव जीतने के बाद पहली बार वह अपनी मां के पास पहुंचे हैं.
वीडी शर्मा की मां अपने बेटे को गले लगाकर और मिठाई खिलाकर खुशी जताई. सांसद वीडी शर्मा मुरैना जिले के रहने बाले हैं. वीडी शर्मा की मां और भाई ग्वालियर में रहते हैं. खजुराहो लोकसभा सीट से बीजेपी के विष्णुदत्त शर्मा ने 4 लाख 92 हजार 382 वोटों से जीत दर्ज की है. विष्णुदत्त शर्मा ने कांग्रेस की कविता सिंह को चुनावी समर में शिकस्त दी है. खजुराहो से निर्वाचित बीजेपी सांसद बीडी शर्मा ने जीत का श्रेय मोदीजी की नीतियों और पार्टी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत को दिया है.