ग्वालियर। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी सूची जारी कर दी गई है. इस दौरान भिंड में पार्टी ने मामा और भांजे को टिकट दिया है. नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह के भांजे मेहगांव विधानसभा के लिए राहुल सिंह भदौरिया पर कांग्रेस ने अपना भरोसा जताया है. राहुल भदौरिया बीते 15 वर्षों से निरंतर क्षेत्र में सक्रिय हैं. राहुल सिंह भदौरिया का टिकट फाइनल होने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के बीच नाराजगी देखने को भी मिल रही है, क्योंकि टिकट की दौड़ में कई ऐसी पार्टी के नेता थे, जो लगातार सक्रिय नजर आ रहे थे.
राहुल सिंह बोले-जनता की लड़ाई लड़ूंगा: राहुल भदौरिया कांग्रेस के काफी पुराने नेता हैं. राहुल भदौरिया डॉक्टर गोविंद सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के काफी करीबी माने जाते हैं. चुनावी माहौल को लेकर राहुल भदोरिया ने कहा "नवरात्रि के पहले दिन यह खुश खबर मुझे मिली है. जिसके लिए मैं माता रानी को प्रणाम करता हूं और बांके बिहारी लाल को भी प्रणाम करता हूं. चुनाव सामने आ गया है. चुनाव को लेकर क्षेत्र में कई चुनौतियां हैं. जिनके लिए मैं कांग्रेस में रहकर कई वर्षों से संघर्ष भी कर रहा हूं. पार्टी ने मुझ पर भरोसा जताया है, तो उसके लिए मैं जनता की लड़ाई भी लडूंगा"
डरी हुई है बीजेपी: चुनाव की रणनीति को लेकर राहुल सिंह भदौरिया ने कहा कि "रणनीतियां जनता के बीच बैठकर ही बनेगी. उन्हीं से राय मंजूरी के बाद आगे की तैयारी भी होगी. वहीं भाजपा द्वारा प्रत्याशी घोषित न करने को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा इस समय डरी हुई है. इसीलिए वह अपना प्रत्याशी घोषित नहीं कर पा रही है. बता दें कांग्रेस ने रविवार को नवरात्रि के पहले दिन 144 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है.