ग्वालियर। शहर के सिटी सेंटर इलाके में बने शहीद उपमन्यु पार्क देखरेख के अभाव में इन दिनों आवारा पशुओं का अड्डा बन गया है. जिसकी शिकायत शहीद की मां ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह से की थी. जिसके बाद मंत्री प्रद्युम्न सिंह नगर निगम अधिकारियों के साथ शहीद उपमन्यु पार्क पहुंचे और अधिकारियों को 10 दिन में पार्क को ठीक करने के निर्देश दिए हैं.
शहीद की मां सुमन का कहना है कि उनके बेटे की याद में ये पार्क नगर निगम कि ओर से बनाया गया था, लेकिन देखरेख के अभाव में पार्क की बाउंड्री वॉल क्षतिग्रस्त हो गई. जिसके चलते आवारा पशुओं ने पार्क को अपना अड्डा बना लिया है. पशुओं ने पार्क में लगे पौधों को भी नष्ट कर दिया है. शुरूआत में शहीद की मां अपने स्तर पर इस पार्क को संभालने की कोशिश की, लेकिन जब इस काम में असमर्थ हो गई तो उन्होंने कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर से पार्क बचाने की गुहार लगाई.
मंत्री ने 10 दिन के अंदर पार्क को पुराने स्वरूप में लाने का आश्वसन दिया है. शहीद उपमन्यु सीमा पर दुश्मनों से लोहा लेते हुए 2010 में शहीद हो गए थे. जिसके बाद उनकी यादों को स्थाई बनाने के लिए महापौर बंगले के सामने शहीद पार्क का निर्माण कराया गया था.