ग्वालियर। तीन माह से अपनी ससुराल जरगांव में रह रहे दामाद ने आपसी विवाद में अपनी ही सास केशर बाई की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी. वहीं अपनी पत्नी रानी पर भी कुल्हाड़ी से वार किये, जिससे पत्नी घायल हो गई. आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया.
इस घटना की सूचना जैसे ही गिजोर्रा थाना पुलिस को लगी तो मौके पर पहुंचकर घायल रानी को सिविल अस्पताल डबरा में प्रथमिक इलाज के बाद ग्वालियर भेज दिया है.
दतिया जिले के उड़ीना गांव का रहने वाला राजकुमार बाल्मीक तीन महीने से अपनी ससुराल में रह रहा था और आए दिन अपनी पत्नी और ससुराल वालों से विवाद करता था. उसकी पत्नी और सास जरगांव के जंगल में लकड़ियां काटने जा रहे थे, तभी रास्ते मे ही तीनों का विवाद हो गया.
जिसके बाद आरोपी राजकुमार ने कुल्हाड़ी से अपनी सास केशर बाई पर हमला कर दिया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं पत्नी पर भी आरोपी ने कई वार किए. लेकिन पत्नी रानी को गंभीर चोटें आने से वह घायल हो गई.
घटना की सूचना मृतक के परिजनों को लगी तो मौके पर पहुेचकर गिजोर्रा पुलिस ने घायल रानी को इलाज के लिए भेजा और वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की सूचना दी, जिसके बाद ASP देहात सुरेन्द्र सिंह गौर सहित एसडीओपी उमेश तोमर और पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई.
साथ ही फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन पुलिस टीमें रवाना की गई हैं. जिससे जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जा सके.