ग्वालियर। प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं मुरैना सांसद अनूप मिश्रा टिकट कटने के बाद से पार्टी से नाराज चल रहे हैं, शनिवार को उन्होंने पार्टी में कैडर खत्म होने और ग्वालियर से बीजेपी प्रत्याशी विवेक शेजवलकर की उम्मीदवारी पर सवाल खड़े किए थे, लेकिन बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता राजेश सोलंकी ने इस मुद्दे को जल्द ही सुलझाने का दावा किया और कहा कि महापौर के नामांकन से लेकर प्रचार तक में अनूप मिश्रा शामिल रहेंगे.
शनिवार को अनूप मिश्रा ने कहा था कि बीजेपी में कैडर खत्म हो गया है, अब ये मास बेस पार्टी बनकर रह गई है. कार्यकर्ताओं की उपेक्षा हो रही है, शिवराज सरकार में भी उपेक्षा हुई थी, जिसका खामियाजा विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ा था और लोकसभा चुनाव में टिकट वितरण को लेकर कार्यकर्ताओं में असंतोष की बात उन्होंने कही थी, लेकिन अब बीजेपी के दूसरे नेता ऐसे माहौल में इस बयान को ज्यादा तूल देना नहीं चाहते. उनका कहना है कि अनूप मिश्रा से बात की जाएगी और पार्टी बड़ी है, इसलिए 2-4 कार्यकर्ताओं की नाराजगी से चुनाव प्रक्रिया पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
त्रिपुरा के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी के पुत्र व प्रदेश प्रवक्ता राजेश सोलंकी ने कहा कि सोमवार को पार्टी प्रत्याशी विवेक शेजवलकर के नामांकन के समय अनूप मिश्रा साथ होंगे. वह उनका प्रचार भी करेंगे. गौरतलब है कि ग्वालियर संसदीय क्षेत्र से मिश्रा की प्रबल दावेदारी थी, लेकिन ऐन वक्त पर उनका टिकट कट गया और महापौर विवेक शेजवलकर को उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि को देखते हुए बीजेपी ने टिकट दिया है.