ETV Bharat / state

'बीजेपी में कोई नहीं नाराज, शेजवलकर का प्रचार करेंगे अनूप मिश्रा' - मुरैना

बीजेपी हो या कांग्रेस दोनों ही भितरघात से सहमी हुई हैं, दोनों दलों में भितरघातियों की कमी नहीं है, कुछ खुलकर सामने आ जा रहे हैं, जबकि असल खतरा उनसे है, जो सामने न आकर पीछे से वार कर रहे हैं. लेकिन बीजेपी का दावा है कि कोई नाराज नहीं है, यदि इक्का-दुक्का कोई नाराज होगा भी तो उससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

बीजेपी कार्यालय
author img

By

Published : Apr 21, 2019, 7:45 PM IST

ग्वालियर। प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं मुरैना सांसद अनूप मिश्रा टिकट कटने के बाद से पार्टी से नाराज चल रहे हैं, शनिवार को उन्होंने पार्टी में कैडर खत्म होने और ग्वालियर से बीजेपी प्रत्याशी विवेक शेजवलकर की उम्मीदवारी पर सवाल खड़े किए थे, लेकिन बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता राजेश सोलंकी ने इस मुद्दे को जल्द ही सुलझाने का दावा किया और कहा कि महापौर के नामांकन से लेकर प्रचार तक में अनूप मिश्रा शामिल रहेंगे.

राजेश सोलंकी, प्रदेश प्रवक्ता बीजेपी

शनिवार को अनूप मिश्रा ने कहा था कि बीजेपी में कैडर खत्म हो गया है, अब ये मास बेस पार्टी बनकर रह गई है. कार्यकर्ताओं की उपेक्षा हो रही है, शिवराज सरकार में भी उपेक्षा हुई थी, जिसका खामियाजा विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ा था और लोकसभा चुनाव में टिकट वितरण को लेकर कार्यकर्ताओं में असंतोष की बात उन्होंने कही थी, लेकिन अब बीजेपी के दूसरे नेता ऐसे माहौल में इस बयान को ज्यादा तूल देना नहीं चाहते. उनका कहना है कि अनूप मिश्रा से बात की जाएगी और पार्टी बड़ी है, इसलिए 2-4 कार्यकर्ताओं की नाराजगी से चुनाव प्रक्रिया पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

त्रिपुरा के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी के पुत्र व प्रदेश प्रवक्ता राजेश सोलंकी ने कहा कि सोमवार को पार्टी प्रत्याशी विवेक शेजवलकर के नामांकन के समय अनूप मिश्रा साथ होंगे. वह उनका प्रचार भी करेंगे. गौरतलब है कि ग्वालियर संसदीय क्षेत्र से मिश्रा की प्रबल दावेदारी थी, लेकिन ऐन वक्त पर उनका टिकट कट गया और महापौर विवेक शेजवलकर को उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि को देखते हुए बीजेपी ने टिकट दिया है.

ग्वालियर। प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं मुरैना सांसद अनूप मिश्रा टिकट कटने के बाद से पार्टी से नाराज चल रहे हैं, शनिवार को उन्होंने पार्टी में कैडर खत्म होने और ग्वालियर से बीजेपी प्रत्याशी विवेक शेजवलकर की उम्मीदवारी पर सवाल खड़े किए थे, लेकिन बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता राजेश सोलंकी ने इस मुद्दे को जल्द ही सुलझाने का दावा किया और कहा कि महापौर के नामांकन से लेकर प्रचार तक में अनूप मिश्रा शामिल रहेंगे.

राजेश सोलंकी, प्रदेश प्रवक्ता बीजेपी

शनिवार को अनूप मिश्रा ने कहा था कि बीजेपी में कैडर खत्म हो गया है, अब ये मास बेस पार्टी बनकर रह गई है. कार्यकर्ताओं की उपेक्षा हो रही है, शिवराज सरकार में भी उपेक्षा हुई थी, जिसका खामियाजा विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ा था और लोकसभा चुनाव में टिकट वितरण को लेकर कार्यकर्ताओं में असंतोष की बात उन्होंने कही थी, लेकिन अब बीजेपी के दूसरे नेता ऐसे माहौल में इस बयान को ज्यादा तूल देना नहीं चाहते. उनका कहना है कि अनूप मिश्रा से बात की जाएगी और पार्टी बड़ी है, इसलिए 2-4 कार्यकर्ताओं की नाराजगी से चुनाव प्रक्रिया पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

त्रिपुरा के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी के पुत्र व प्रदेश प्रवक्ता राजेश सोलंकी ने कहा कि सोमवार को पार्टी प्रत्याशी विवेक शेजवलकर के नामांकन के समय अनूप मिश्रा साथ होंगे. वह उनका प्रचार भी करेंगे. गौरतलब है कि ग्वालियर संसदीय क्षेत्र से मिश्रा की प्रबल दावेदारी थी, लेकिन ऐन वक्त पर उनका टिकट कट गया और महापौर विवेक शेजवलकर को उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि को देखते हुए बीजेपी ने टिकट दिया है.

Intro:ग्वालियर
प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं मुरैना सांसद रहे अनूप मिश्रा इन दिनों ग्वालियर संसदीय क्षेत्र से अपना टिकट कटने के बाद नाराज चल रहे हैं शनिवार को उन्होंने पार्टी में कैडर खत्म होने और भाजपा के ग्वालियर प्रत्याशी विवेक शेजवलकर की उम्मीदवारी पर सवाल खड़े किए थे लेकिन पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने इस मुद्दे को जल्द ही सुलझा लेने का दावा किया है और उन्होंने कहा है कि महापौर के नामांकन से लेकर प्रचार में अनूप मिश्रा शामिल होंगे।


Body:शनिवार को ईटीवी भारत से बात करते हुए मुरैना सांसद अनूप मिश्रा ने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी में कैडर खत्म हो गया है अब यह मास बेस पार्टी बनकर रह गई है कार्यकर्ताओं की उपेक्षा हो रही है शिवराज सरकार में भी उपेक्षा हुई थी जिसका खामियाजा हमें विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ा था और लोकसभा चुनाव में टिकट वितरण को लेकर कार्यकर्ताओं में असंतोष की बात उन्होंने कही थी लेकिन अब भारतीय जनता पार्टी के दूसरे नेता ऐसे माहौल में इस बयान को ज्यादा तूल देना नहीं चाहते उनका कहना है कि अनूप जी से बात की जाएगी और पार्टी बड़ी है इसलिए 2-4 कार्यकर्ताओं की नाराजगी या चुनाव प्रक्रिया पर इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा।


Conclusion:भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और त्रिपुरा के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी के पुत्र राजेश सोलंकी ने कहा कि सोमवार को पार्टी प्रत्याशी विवेक शेजवलकर के नामांकन के समय अनूप मिश्रा साथ होंगे वह उनका प्रचार भी करेंगे गौरतलब है कि ग्वालियर संसदीय क्षेत्र से मिश्रा की प्रबल दावेदारी थी लेकिन ऐन वक्त पर उनका टिकट कट गया और महापौर विवेक शेजवलकर को उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि को देखते हुए भाजपा ने टिकट दिया है बाइट राजेश सोलंकी प्रदेश प्रवक्ता भाजपा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.