ग्वालियर। डबरा तहसील के समूदन गांव में डेढ़ दर्जन से ज्यादा मृत गोवंश को गड्ढे में दफनाए जाने का मामला सामने आया है. जिस पर सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर जांच के निर्देश दिए हैं. हालांकि, डबरा पुलिस ने गोसेवक दीपक गोस्वामी की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
बता दें कि बीते दिन सिटी थाना क्षेत्र के समूदन गांव के शासकीय विद्यालय परिसर में अज्ञात लोगों ने करीब डेढ़ दर्जन मृत गोवंश को दफना दिया था और किसी को कानों कान खबर भी नहीं हुई, जबकि घटना स्थल पर आंगनबाड़ी भवन और पंचायत भवन भी मौजूद है. डबरा एसडीएम राघवेंद्र पांडे ने बताया कि ये आपराधिक कृत्य है. फिलहाल अज्ञात लोगों के खिलाफ मामल दर्ज कर लिया गया है. साथ ही जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है.
-
ग्वालियर के डबरा के समूदन में 17 गायों की मृत्यु की ख़बर बेहद दुखद।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) October 17, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इस घटना की निष्पक्ष जाँच के निर्देश।
जाँच में जिसका दोष सामने आये , उस पर कड़ी कार्यवाही हो।
हम गौमाता की रक्षा व संवर्धन के लिये निरंतर प्रयासरत व बचनबद्ध।
ऐसी घटनाएँ बर्दाश्त नहीं की जा सकती है।
">ग्वालियर के डबरा के समूदन में 17 गायों की मृत्यु की ख़बर बेहद दुखद।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) October 17, 2019
इस घटना की निष्पक्ष जाँच के निर्देश।
जाँच में जिसका दोष सामने आये , उस पर कड़ी कार्यवाही हो।
हम गौमाता की रक्षा व संवर्धन के लिये निरंतर प्रयासरत व बचनबद्ध।
ऐसी घटनाएँ बर्दाश्त नहीं की जा सकती है।ग्वालियर के डबरा के समूदन में 17 गायों की मृत्यु की ख़बर बेहद दुखद।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) October 17, 2019
इस घटना की निष्पक्ष जाँच के निर्देश।
जाँच में जिसका दोष सामने आये , उस पर कड़ी कार्यवाही हो।
हम गौमाता की रक्षा व संवर्धन के लिये निरंतर प्रयासरत व बचनबद्ध।
ऐसी घटनाएँ बर्दाश्त नहीं की जा सकती है।
ऐसा कहा जा रहा है कि सभी मृत गोवंश 10 दिनों से शासकीय भवन के एक कमरे में बंद थीं और भूख प्यास के चलते दम तोड़ दिया. जिसके बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने जेसीबी बुलाकर उन्हें दफना दिया. हालांकि, ये सब बातों की पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.