ग्वालियर। कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते ग्वालियर शहर में लॉकडाउन किया गया है. इसी के चलते राशन और खाद्य पदार्थ की किल्लत का सामना आम जनता को करना पड़ रहा है. इधर खाद्य पदार्थों के थोक व रिटेलर व्यापारी कालाबाजारी कर अपनी जेब गरम कर रहे हैं.
आपको बता दें कि ग्वालियर शहर को 14 अप्रैल तक कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन किया गया है, यही कारण है कि खाद्य पदार्थों की किल्लत हो रही है इसी को देखते हुए ग्वालियर दक्षिण विधानसभा के विधायक प्रवीण पाठक आम जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए खुद कंट्रोल की दुकान पर जाकर वहां की कमियां देख रहे हैं और हितग्राहियों से बात कर रहे हैं.
वहीं जो स्थानीय लोग अपनी समस्या लेकर उनके सामने आ रहे हैं उन्हें भी दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं विधायक का कहना है कि आपको जहां भी राशन की दुकान पर कालाबाजारी कि शिकायत आए आप तुरंत सूचना दें.
विधायक ने कहा कि इस समय कालाबाजारी करने वालों को ईश्वर कभी माफ नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि हर सरकारी राशन की दुकान पर जाकर आम जनता की मदद करने की कोशिश कर रहा हूं और मैंने कई एनजीओ से भी बात की है, जो ऐसे लोगों की मदद कर रहे हैं, जिन्हें राशन कि इस समय जरूरत है.